Ad
एक दौर था जब WWE में सिर्फ दुबली पतली, और रैसलिंग में अच्छी/एवरेज महिला रैसलर्स भी होती थी। जैसे वक्त बदला वैसे ही ये तरीका भी और नाया जैक्स जैसी रैसलर्स ने NXT पर अपना प्रभुत्व दिखाया, और उस समय उन्हें NXT विमेंस चैंपियनशिप भी जीतने को मिली, हालांकि वो एक नियत और अच्छे समय कि जगह कुछ समय तक ही चैंपियन रहीं। उसके बाद वो मेन रॉस्टर आई और वहां उन्होंने पूरे रॉस्टर पर अपना दबदबा दिखाया, और ऐसा शायद कम ही आपने देखा होगा जहां किसी महिला रैसलर ने एक साथ 2 या उससे ज़्यादा रैसलर्स पर एक साथ धावा दिखाया हो। उनके मैचेज़ भी गोल्डबर्ग की तरह बहुत कम समय के होते हैं। इस सब के बाद भी उन्होंने कोई बड़ी चैंपियनशिप नहीं जीती है, और इसका अर्थ है कि उनके अच्छे दिन बहुत जल्द आएंगे।
Edited by Staff Editor