Ad
इन्हें सीएम पंक के नए नैक्सस का हिस्सा बनाने के लिए लाया गया था, और उनकी शारिरिक बनावट देखकर किसी को भी बतिस्ता याद आ जाएगा। इनको रैसलमेनिया 27 में पंक के साथ होना चाहिए था लेकिन कंपनी ने इन्हें वहां से दूर कर दिया और साथ ही जितनी शक्ति इन्होंने केन और बिग शो के मूव को रोककर तथा पलटकर दिखाई थी उससे फैंस को इनपर विश्वास हो चला था, पर शायद कंपनी को इनसे ज़्यादा उन दो लैजेंड पर ज़्यादा विश्वास था, इसलिए ये कभी गोल्डबर्ग नहीं बन सके।
Edited by Staff Editor