Ad
ये गोल्डबर्ग की एक कार्बन कॉपी कहे जा सकते हैं, क्योंकि ये पहले नैक्सस में शेफ्फील्ड कहलाते थे, और बाद में रायबैक। इनकी फिनिशिंग मूव और इनकी इंटेंसिटी गोल्डबर्ग से मेल खाती थी और शायद इसी वजह से फैंस इनके मैच में गोल्डबर्ग के चाँट्स लगाते थे। एक समय ये अफवाह भी थी कि इन दोनों के बीच एक मैच हो सकता है, लेकिन मार्क हैनरी संग मैच हारने के बाद वो हील बन गए और भले ही जॉन सीना के साथ उनका WWE चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ, पर उनका करियर नहीं संभला। इस सबके बीच असली गोल्डबर्ग ने 2016 में एंट्री की और ब्रॉक लैसनर संग एक मैच लड़ा जिसने साबित किया कि गोल्डबर्ग सिर्फ 1 ही हो सकता है। लेखक: डैनियल क्रम्प, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor