सर्वाइवर सीरीज 2017 पर एजे स्टाइल्स के खिलाफ अपने करियर का सबसे बेहतरीन मैच देने के बाद ब्रॉक लैसनर अब संन्यास लेने के बारे में सोच रहे हैं। अफवाहें है कि वो रॉयल रम्बल 2018 पर नज़र आएंगे जहां वो अपना ख़िताब बचाते दिखेंगे।
फिन बैलर के साथ उनके मैच होने की बात कही जा रही थी लेकिन शायद से इस आइडिया को रद्द कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि विंस मैकमैहन, फिन बैलर को ब्रॉक लैसनर को हराने योग्य नहीं समझते।
यहां पर हमने ऐसे ही कुछ स्टार्स की लिस्ट तैयार की है जो ब्रॉक ब्रॉक लैसनर को उनके यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चुनौती दे सकते हैं...
#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
नो मर्सी पीपीवी के समय ब्रॉक लैसनर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को जैसे हराया था उससे हमे काफी निराशा हुई थी। ब्रॉक लैसनर को सबसे खतरनाक दिखाने के लिए स्ट्रोमैन को यहां कमज़ोर दिखाया गया। इस मैच के नतीजे पर कइयों को आपत्ति थी।
स्ट्रोमैन ऐसे सुपस्टार हैं जिन्हें देखकर हमे ऐसा लगने लगा कि वो ब्रॉक लैसनर को हरा सकते हैं। दोनों स्टार्स के बीच हम एक और मैच होते देखना पसंद करेंगे।
#2 कर्ट एंगल
इसके होने की संभावना बेहद कम है लेकिन इन दोनों स्टार्स के बीच भिड़ंत देखकर कई दर्शकों की यादें ताजा हो जाएगी।
ट्रिपल एच वापसी करते हुए कर्ट एंगल को उनके जनरल मैनेजर की जगह से हटा देंगे। इसके बाद वो एक रैसलर के रूप में ब्रॉक लैसनर को चुनौती देंगे और तब दोनों के बीच मैच संभव होगा।
एंगल ज्यादा समय रैसलिंग नहीं करेंगे और ऐसे में उनका ब्रॉक के खिलाफ उनका आखिरी मैच होना यादगार होगा।
#3 जेसन जॉर्डन
जेसन जॉर्डन को सर्वाइवर सीरीज के लिए जगह नहीं मिली थी, इसलिए लैसनर के खिलाफ उनके मैच होने की संभावना बेहद कम है। लेकिन जब जिंदर महल को ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने का मौका मिल सकता है तो जेसन जॉर्डन के चान्सेस भी काफी हैं।
जेसन जॉर्डन का नाम विंस के पसंदीदा स्टार्स में है और उन्हें बड़ा पुश मिलेगा। इस समय वो हील टर्न की ओर बढ़ रहे हैं।
हील टर्न के लिए वो ब्रॉक लैसनर पर हमला कर सकते हैं। समोआ जो भी इसी राह में बढ़े थे और इसकी मदद से उन्होंने कंपनी में अपनी जगह पक्की की। जेसन जॉर्डन भी इसी दिशा में बढ़ते हुए अपना नाम बना सकते हैं।
#4 ब्रे वायट
भले ही इस समय ईटर ऑफ द वर्ल्ड का सामना मैट हार्डी से हो रहा हो, लेकिन उनका अगला निशाना कौन बनेगा इसपर कोई सटीक जानकारी नहीं दे सकता।
ब्रे वायट का किरदार ऐसा है जिसमें वो जिससे चाहें उससे मैच लड़ने पहुंच जाते हैं। वहीं सिस्टर एबीगेल के आने के बाद से उनके किरदार में नई जान आ गयी है।
इसकी मदद से वो ब्रॉक लैसनर को चुनौती देने पहुंच सकते हैं। इससे ब्रे वायट के करियर को काफी फायदा पहुंचेगा। ब्रे वायट और पॉल हेयमन के बीच प्रोमो देखना काफी दिलचस्प होगा।
#5 केन
वापसी करने के बाद द बिग रेड मशीन ने पूरे रोस्टर पर अपना दबदबा जमाया है। वापसी करते ही उन्होंने रोमन रेन्स पर हमला किया और फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया।
संन्यास लेने के पहले ये शायद से केन का आखिरी दौर हो सकता है और WWE इसे यादगार बनाना चाहेगी। इसका सबसे अच्छा विकल्प है ब्रॉक लैसनर से उनकी भिड़ंत।
हाल ही के समय मे केन को जितनी मजबूती से बुक किया गया है उसे देखते हुए लैसनर ही उन्हें चुनौती दे सकते हैं।
लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी