#4 ब्रे वायट
भले ही इस समय ईटर ऑफ द वर्ल्ड का सामना मैट हार्डी से हो रहा हो, लेकिन उनका अगला निशाना कौन बनेगा इसपर कोई सटीक जानकारी नहीं दे सकता।
ब्रे वायट का किरदार ऐसा है जिसमें वो जिससे चाहें उससे मैच लड़ने पहुंच जाते हैं। वहीं सिस्टर एबीगेल के आने के बाद से उनके किरदार में नई जान आ गयी है।
इसकी मदद से वो ब्रॉक लैसनर को चुनौती देने पहुंच सकते हैं। इससे ब्रे वायट के करियर को काफी फायदा पहुंचेगा। ब्रे वायट और पॉल हेयमन के बीच प्रोमो देखना काफी दिलचस्प होगा।
Edited by Staff Editor