#5 केन
वापसी करने के बाद द बिग रेड मशीन ने पूरे रोस्टर पर अपना दबदबा जमाया है। वापसी करते ही उन्होंने रोमन रेन्स पर हमला किया और फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया।
संन्यास लेने के पहले ये शायद से केन का आखिरी दौर हो सकता है और WWE इसे यादगार बनाना चाहेगी। इसका सबसे अच्छा विकल्प है ब्रॉक लैसनर से उनकी भिड़ंत।
हाल ही के समय मे केन को जितनी मजबूती से बुक किया गया है उसे देखते हुए लैसनर ही उन्हें चुनौती दे सकते हैं।
लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor