गोल्डबर्ग के हाथों केविन ओवन्स की हार से कई दर्शक खफा है। लेकिन वो ये नहीं जानते कि ये केवल एक शुरुआत है। कभी न कभी ओवन्स इसका बदला ज़रूर लेंगे। वो केवल इसलिए हारें क्योंकि जैरिको ने मैच में दखल दे दिया। अपने करियर को आगे पुश करने के लिए ओवन्स किसी समय पर गोल्डबर्ग को बुरी तरह हरा सकते हैं। रिटायरमेंट मैच की जगह पर केविन ओवन्स के हाथों चोट लगने के बाद गोल्डबर्ग को रिटायर करवाया जा सकता है। इससे केविन ओवन्स पर कितने दर्शक नाराज़ होंगे, ज़रा इसका अनुमान लगाइए।
Edited by Staff Editor