समोआ जो इस समय WWE के सबसे प्रभाशाली रैसलर हैं और इसकी सबसे अच्छी बात है कि वे बस शुरुआत है। द समोअन सबमिशन मशीन ने मुख्य रोस्टर में शानदार एंट्री की थी और उनका मोमेंटम आगे भी बनाये रखना चाहिए। वो गोल्डबर्ग पर भी अपना दबाब बना सकते हैं। सुनने में ये थोड़ा अजीब लगता है, लेकिन घंटी बजने के पहले से समोआ जो पूर्व WCW चैंपियन पर हमला शुरू कर सकते हैं। समोआ जो की काबिलियत सभी को पता है और हम इस बात से हैरान है कि WWE के मुख्य रोस्टर में उनका डेब्यू इतना लेट क्यों करवाया गया। गोल्डबर्ग जैसे रैसलर को हराकर समोआ जो के करियर को बड़ा पुश मिलेगा।
Edited by Staff Editor