#4 बॉबी लैश्ले
पिछले कुछ सालों से पॉल हेमन और बॉबी लैश्ले की जोड़ी बनाने को लेकर काफी बातें होती रही हैं। लैश्ले एक ताकतवर रैसलर हैं और MMA बैकग्राउंड से आते हैं जिनकी माइक स्किल औसत है। ऐसी ही खूबियां ब्रॉक लैसनर में भी है। हेमन की मदद से लैश्ले को काफी फायदा होगा और वो टॉप पर पहुंच सकते हैं।
WWE में वापसी करते हुए अपने दूसरे दौर में लैश्ले को कंपनी का टॉप स्टार समझा जा रहा है। लेकिन उनमें अगले लेवल तक लेकर जाने वाली वो एक खूबी गायब दिखाई दे रही है। इस खूबी को भरने का काम पॉल हेमन बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
हेमन के जुड़ने के बाद शायद हमें लैश्ले बनाम लैसनर का ड्रीम मैच देखने मिल जाये। ये एक ऐसी फिउड है जिसे पूरा WWE यूनिवर्स देखना पसंद करेगा।
Edited by Staff Editor