#1 रोमन रेंस
Ad
दर्शक रोमन रेंस के हील टर्न का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। लेकिन WWE का मानना है कि वो बेबीफेस के रूप में ही अच्छा काम करेंगे। लेकिन क्या समरस्लैम में WWE रेंस का हील टर्न कराएगी? पॉल हेमन की मदद से क्या वो ब्रॉक लैसनर को हराकर यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं? हील रेंस का मुकाबला उनके कई पुराने साथियों के साथ हो सकता है जिसमें रॉलिंस, बैलर और स्ट्रोमैन जैसे कई नाम शामिल हैं। तो वहीं वापसी कर रहे डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ रोमन रेंस को देखना बेहद दिलचस्प होगा। वहीं हेमन के साथ जुड़कर रोमन सभी का ध्यान अपनी ओर खीचेंगे। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor