4. ब्रे वायट
ब्रे वायट एक बड़े WWE सुपरस्टार हैं जो कुछ समय के लिये WWE से बाहर है। लेकिन उनके WWE से दूर रहने की वजह कोई चोट या इंजरी नहीं है बल्कि कुछ और कारणों से बाहर है। जब मैट हार्डी भारत आये थे तब स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ एक इंटरव्यू में मैट हार्डी ने ब्रे वायट के बारे में कहा कि, मुझे लगता है कि ब्रे को थोड़ा समय चाहिए था। वह एक कार दुर्घटना थी। इसलिए, मुझे लगता है कि यह सभी के लिए बस थोड़ा सा समय था।
हालांकि कुछ महीनों से ब्रे वायट के रिटर्न पर काफी अटकलें लगाई जा रही है लेकिन हमें लगता है अब उन्हें वापस WWE में लाने का सही समय आ गया है। अब सवाल यह है कि क्या वाकई WWE ब्रे वायट को रैसलमेनिया के पहले वापस लायेगी।
3. लार्स सुलिवन
लार्स सुलिवन एक ऐसे रैसलर है जिनका हाल ही में कुछ हफ़्तों पहले ही डेब्यू हुआ लेकिन वे सिर्फ एक ही बार रॉ रोस्टर का हिस्सा बन पाए इसके बाद उन्हें एंग्जायटी अटैक के कारण वे रेगुलर WWE का हिस्सा नहीं बन पाए। हालाँकि लार्स सुलिवन NXT के बड़े सुपरस्टार में से हैं। लेकिन डेब्यू के तुरन्त बाद WWE ने लार्स सुलिवन को घर भेज दिया, ताकि वह आराम कर सके और जल्द ठीक हो सके। हालाँकि लार्स सुलिवन के रैसलमेनिया 35 से पहले वापस आने की सम्भावनाएं काफी कम है।
Published 01 Mar 2019, 18:00 IST