हाल ही में रोमन रेंस ने डब्लू डब्लू ई (WWE) के साथ एक बड़ी डील साइन की है। वह कंपनी के लिए कई सालों से काम कर रहे हैं और कुछ समय में ही उनका कॉन्ट्रैक्ट ख़त्म होने वाला था। हालाँकि कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक होने के कारण रेंस ने एक बार फिर अपना कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने का फैसला लिया। उनकी ये नई डील अगले 5 सालों तक चलेगी और इसके बाद द बिग डॉग WWE से रिटायर होते हुए भी नजर आ सकते हैं।
आइये जानें ऐसे 5 मुकाबले जो रोमन रेंस को इस कॉन्ट्रैक्ट के ख़त्म होने से पहले लड़ने चाहिए।
#5 NXT चैंपियन एडम कोल के साथ एक मैच
एडम कोल इस समय NXT में काम कर रहे हैं। वह इस ब्रांड के चैंपियन भी हैं। कोल के मुक़ाबलों को 5 स्टार रेटिंग्स भी मिली हैं और ये उनके करियर के लिए काफी अच्छा है। ट्रिपल एच को भी NXT के इस सुपरस्टार के ऊपर काफी भरोसा है और फैंस पूरी उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले 5 सालों बाद कोल मेन रोस्टर में अपना डेब्यू करेंगे और इनका मुकाबले हमें रोमन रेंस के साथ होते हुए दिख सकता है।
दोनों रेसलर्स को फैंस काफी पसंद करते हैं और अगर उस समय रेंस रिटायर होने वाले होंगे तो कोल एक बड़ी जीत करते हुए अपने आप को कंपनी का नया चेहरा बना सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं