5 WWE सुपरस्टार्स जो कभी Hell In A Cell मैचों का हिस्सा नहीं बने

452b3-1511405198-500

WWE ने हैल इन ए सेल का इजाद इसलिए किया था ताकि उनके नामचीन सितारे इसमें शिरकत कर सकें और ज़बरदस्त प्रदर्शन कर सकें। उसके बाद बदलते परिवेश में उन्होंने एक पूरा शो इस नाम से कर दिया जिसकी वजह से कई लोग इससे जुड़ सके और अपने हुनर को दिखा सके। इस शो को समरस्लैम से सर्वाइवर सीरीज के बीच में रखा गया ताकि रायबैक, कोडी रोड्स जैसे रैसलर्स भी अपनी प्रतिभा को दिखा सकें, और शायद इसी वजह से कई ऐसे रैसलर्स का नाम भी आया जो एक समय पर इस सेल का हिस्सा बनने वाले थे, या यूं कहें कि जिनके नाम की अफवाह आई, पर वो कभी सेल के अंदर नहीं गए। आज हम ऐसे ही 5 नामों पर चर्चा करेंगे।


#5 जिंदर महल

जब जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप जीती तो काफी लोग हैरान थे और उन्हें लगा कि ये एक ऐसी कहानी है जो शायद जल्द ही खत्म हो जाएगी। फैंस का मानना था कि समरस्लैम वो शो होगा जिसमें महल शिंस्के नाकामुरा के हाथों चैंपियनशिप हार जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और महल ने चैंपियनशिप रिटेन की। फिर खबरें आईं कि दोनों रैसलर्स की हैल इन ए सेल में भिड़ंत होगी, लेकिन यह बातें भी अफवाह ही रह गईं और इसकी जगह WWE ने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप मैच और केविन ओवंस बनाम शेन मैकमैहन मैच को सेल में कराने का निर्णय लिया।

#4 वेड बैरेट

65263-1511405310-500

2010 में बैरेट के ग्रुप नैक्सस ने चारों तरफ अपनी धूम मचा रखी थी। NXT पर इनका ही राज था, और इस धूम की वजह से उन्होंने मेन रोस्टर का रुख किया। लेकिन यहां भी आलम वही था, क्योंकि ये हर किसी की धुनाई कर दिया करते थे, यहां तक कि जॉन सीना भी इनके कहर से नहीं बच सके। ये लड़ाई इस कदर बढ़ गई कि सीना और बैरेट के बीच में एक मैच हुआ जिसकी शर्त ये थी कि अगर सीना हार जाते हैं तो वो नैक्सस का हिस्सा बन जाएंगे, और अगर बैरेट हार जाते हैं तो नैक्सस समाप्त हो जाएगा। इस मैच की वजह से WWE प्रोग्रामिंग की दिशा ही बदल गई लेकिन ये मैच हैल इन ए सेल के अंदर होने की बजाए एक नॉर्मल तरीके से हुआ और इसके साथ ही पूरे साल बैरेट का दबदबा रहा, पर वो कभी दोबारा हैल इन ए सेल का हिस्सा नहीं बने।

#3 सिज़ेरो

9e488-1511405411-500

2016 सिज़ेरो के लिए एक बड़ा अच्छा समय रहा क्योंकि एक तरफ जहां इनके और शेमस के बीच हुआ मैच कमाल था, वहीं इन दोनों के बीच जनरल मैनेजर मिक फॉली ने बेस्ट ऑफ 7 की एक सीरीज़ करवाई, लेकिन उसका निर्णायक 7वां मैच भी ड्रा हो गया। इसकी वजह से विजेता द्वारा यूनिवर्सल टाइटल के लिए एक मैच लड़ने का सपना भी समाप्त हो गया। इसके बाद इन्हें एक टैग टीम की तरह बनाया गया और ऐसा लगा कि ये टैग टीम न्यू डे से हैल इन ए सेल में लड़ेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहां शेमस और न्यू डे ने हैल इन ए सेल मैच लड़ा हुआ है, सिज़ेरो ने अभी तक ऐसा नहीं किया है।

#2 रॉब वैन डैम

41b6c-1511405541-500

2000 के बाद जिस तरह से कम्पनी ने अपने पे-पर-व्यूज़ की संख्या बढ़ाई, उससे ये तो साबित हुआ कि कोई, कभी भी मेन इवेंट तक पहुंच सकता है और खुद रॉब वैन डैम इसका हिस्सा रहे क्योंकि उन्होंने ट्रिपल एच और जॉन सीना के साथ काफी काम किया और वर्ल्ड टाइटल के लिए भी लड़े, लेकिन वह कभी भी हैल इन ए सेल का हिस्सा नहीं बने। मनी इन द बैंक को दूसरी बार कैश इन करने के बाद उन्होंने ECW की दशा और दिशा ही बदल दी, और वो उस समय अकेले ऐसे थे जिन्हें WWE और ECW चैंपियन कहा जाता था। एक दौर था जब WWE उन्हें हैल इन ए सेल मैच का हिस्सा बनाना चाहती थी, लेकिन ये कभी हो ना सका और अब वो उम्र के जिस पड़ाव में है उसमें ये मान पाना मुश्किल है कि वो कभी सैल के अंदर जाकर लड़ेंगे।

#1 एजे स्टाइल्स

7ca5b-1511405654-500

2016 रॉयल रम्बल में स्टाइल्स ने एंट्री की और उसके साथ ही सीधे मेन रोस्टर में जगह बनाई, जबकि उनके साथी लोगों को NXT के रास्ते मेन रोस्टर में आने का मौका मिला। इसके बाद का कुछ समय स्टाइल्स के लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन रैसलमेनिया के बाद वह रोमन रेंस के साथ मेन इवेंट में इन्वॉल्व रहे। इस समय यह लग रहा था कि वो हैल इन ए सेल का हिस्सा ज़रूर बनेंगे, लेकिन तब तक ब्रांड स्प्लिट हो गया और यह शो रॉ के हिस्से आ गया। इस साल ऐसी उम्मीद थी कि स्टाइल्स किसी प्रकार इस शो का हिस्सा बनेंगे क्योंकि इस बार स्मैकडाउन के पास यह शो था। इस बार भी बैरन कॉर्बिन, टाय डिलिंजर के साथ स्टाइल्स का मैच हुआ, लेकिन सेल के अंदर न होकर नॉर्मल मैच था। लेखक: माइक चिन, अनुवादक: अमित शुक्ला