#3 सिज़ेरो
Ad
2016 सिज़ेरो के लिए एक बड़ा अच्छा समय रहा क्योंकि एक तरफ जहां इनके और शेमस के बीच हुआ मैच कमाल था, वहीं इन दोनों के बीच जनरल मैनेजर मिक फॉली ने बेस्ट ऑफ 7 की एक सीरीज़ करवाई, लेकिन उसका निर्णायक 7वां मैच भी ड्रा हो गया। इसकी वजह से विजेता द्वारा यूनिवर्सल टाइटल के लिए एक मैच लड़ने का सपना भी समाप्त हो गया। इसके बाद इन्हें एक टैग टीम की तरह बनाया गया और ऐसा लगा कि ये टैग टीम न्यू डे से हैल इन ए सेल में लड़ेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जहां शेमस और न्यू डे ने हैल इन ए सेल मैच लड़ा हुआ है, सिज़ेरो ने अभी तक ऐसा नहीं किया है।
Edited by Staff Editor