#2 रॉब वैन डैम
Ad
2000 के बाद जिस तरह से कम्पनी ने अपने पे-पर-व्यूज़ की संख्या बढ़ाई, उससे ये तो साबित हुआ कि कोई, कभी भी मेन इवेंट तक पहुंच सकता है और खुद रॉब वैन डैम इसका हिस्सा रहे क्योंकि उन्होंने ट्रिपल एच और जॉन सीना के साथ काफी काम किया और वर्ल्ड टाइटल के लिए भी लड़े, लेकिन वह कभी भी हैल इन ए सेल का हिस्सा नहीं बने। मनी इन द बैंक को दूसरी बार कैश इन करने के बाद उन्होंने ECW की दशा और दिशा ही बदल दी, और वो उस समय अकेले ऐसे थे जिन्हें WWE और ECW चैंपियन कहा जाता था। एक दौर था जब WWE उन्हें हैल इन ए सेल मैच का हिस्सा बनाना चाहती थी, लेकिन ये कभी हो ना सका और अब वो उम्र के जिस पड़ाव में है उसमें ये मान पाना मुश्किल है कि वो कभी सैल के अंदर जाकर लड़ेंगे।
Edited by Staff Editor