#1 एजे स्टाइल्स
Ad
2016 रॉयल रम्बल में स्टाइल्स ने एंट्री की और उसके साथ ही सीधे मेन रोस्टर में जगह बनाई, जबकि उनके साथी लोगों को NXT के रास्ते मेन रोस्टर में आने का मौका मिला। इसके बाद का कुछ समय स्टाइल्स के लिए अच्छा नहीं रहा लेकिन रैसलमेनिया के बाद वह रोमन रेंस के साथ मेन इवेंट में इन्वॉल्व रहे। इस समय यह लग रहा था कि वो हैल इन ए सेल का हिस्सा ज़रूर बनेंगे, लेकिन तब तक ब्रांड स्प्लिट हो गया और यह शो रॉ के हिस्से आ गया। इस साल ऐसी उम्मीद थी कि स्टाइल्स किसी प्रकार इस शो का हिस्सा बनेंगे क्योंकि इस बार स्मैकडाउन के पास यह शो था। इस बार भी बैरन कॉर्बिन, टाय डिलिंजर के साथ स्टाइल्स का मैच हुआ, लेकिन सेल के अंदर न होकर नॉर्मल मैच था। लेखक: माइक चिन, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor