#4 ब्रौन स्ट्रोमैन
जब भी ब्रौन स्ट्रोमैन और सैमी जेन के बीच मैच हुआ है तो वो कमाल का रहा है। उनमें कमाल की केमिस्ट्री है और दोनों ने मिलकर बड़े रैसलर और छोटे रैसलर का किरदार बखूबी निभाया है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए क्या इस साल ब्रौन स्ट्रोमैन और सैमी जेन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच नहीं हो सकता? मॉन्स्टर हील हर हफ्ते अपने में सुधार कर रहे हैं और एक बार वो ख़िताब जीत गए तो कुछ समय के लिए उन्हें कोई नहीं रोक सकता। इसके बाद स्ट्रोमैन से ख़िताब जीतना सैमी जेन के लिए आसान काम नहीं होगा। वैसे ये रैसलमेनिया पर करने लायक मैच नहीं लगता लेकिन इसे किसी और पे-पर-व्यू पर करवाया जा सकता है। वहां पर भी ये मैच असरदार रहेगा।
Edited by Staff Editor