#2 सैथ रॉलिन्स
अगर आपने मंडे नाईट रॉ पर सैमी जेन और सैथ रॉलिन्स का मैच देखा होगा तो आप समझ सकते हैं कि हमने यहां पर आर्किटेक्ट को जगह क्यों दी है। रॉयल रम्बल में जगज हासिल करने के लिए दोनों ने अच्छा मुक़ाबला लड़ा और अंत में जेन की जीत एक बहुत बड़ा मोमेंट था। यहां पर जेन अंडरडॉग थे और रॉलिन्स उन पर पूरी तरह से हावी दिखाई दिए। मैच बिल्कुल सही ढंग से काम कर गया। अगर हम रॉलिन्स को ट्वीनेर की जगह रखते हुए जेन को हीरो दिखएं तो ये कहानी और ऊँचे स्तर पर पहुंच जाएगी। यहां पर धीरे धीरे जेन को ख़िताब की ओर आगे बढ़ा सकते हैं या फिर उन्हें खुशकिस्मत साबित करते हुए विजेता बना दिया जा सकता है। चाहे जो रास्ता चुना जाए ये मैच कमाल का होगा।
Edited by Staff Editor