#1 केविन ओवन्स
इन दोनों की दोस्ती और फिर दुश्मनी के बारे में हम सब जानते हैं। आप इनका कैसे भी उल्लेख कीजिए ये कभी पुराना नहीं होगा। सालों से इनके बीच कई यादगार भिड़ंत हुई है और अब समय आ गया है उनके बीच एक लैजेंडरी फ्यूड की ज़रूरत है। ज़रा सोचिए इस मैच के बाद जब अनाउंसर घोषणा करेगी की नए यूनिवर्सल चैंपियन हैं सैमी जेन, तो दर्शक उनका स्वागत कितने जोर से करेंगे। अगर आपको इसका उदाहरण देखना है तो बैटलग्राउंड पर जाकर देख सकते हैं जहां पर सैमी जेन ने केविन ओवन्स को हराया था। ये एक मास्टरपीस होगा और आखिरकार WWE कह पाएगी की उन्होंने एक इकॉनिक फ्यूड को अंजाम दिया।
Edited by Staff Editor