2.एंजो अमोरे
दरअसल फैंस को एंजो अमोरे द्वारा काफी कुछ बेहतरीन काम देखने को मिलेगा। केवल द शील्ड के पास ही सबसे बेस्ट मैन नहीं होंगे, बल्कि ये 3 लोगों को भी आपस में जुड़ने का मौका देगा, जिसमें से अमोरे भी एक हैं, जो अगर क्रूजरवेट चैंपियनशिप हार गए तो वो भी ज्वॉइन कर सकते हैं। WWE अमोरे का इस्तेमाल शायद उनके बढ़ते गुस्से की वजह से कर रही है, ताकि वो सैथ रॉलिंग और रोमन रैंस के खिलाफ उनका मैच करा सके। रैसलमेनिया 34 में द शील्ड के लिए अच्छा मौका होगा फैंस को इकट्ठा करने का।
Edited by Staff Editor