4. ट्रिपल एच
ट्रिपल एच को बेबीफेस में दोबारा बदलना काफी मुश्किल है। वहीं द मेगा ग्रुप के पास अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए भी जरूर कुछ स्पेशल होगा। रैसलमेनिया 34 से पहले ही द शील्ड में अच्छा मौका है कि वो विलन का रूप छोड़ दें। WWE के पास शायद ट्रिपल एच के लिए फैक्शन ज्वॉइव करने का ऑफर है, लेकिन उन्हें रेंस को गंदी तरह खेलने के लिए मैनिपुलेट करना होगा। ट्रिपल एच रेंस को यूनिवर्सल टाइटल के अवसर को हासिल करने के लिए भी धमकी दे सकते हैं, अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो वो रेंस और रॉलिंस के बीच दरार पैदा कर सकते हैं। दरअसल कर्ट एंगल के आखिरी पड़ाव में ये मुसीबत बन सकता है, जब तक वो हार नहीं मान जाते। इसके बाद द शील्ड को भी एहसास होगा कि ट्रिपल एच द्वारा ही सभी को मैनिपुलेट किया जा रहा है, जिसमें उन्होंने कर्ट एंगल को रैसलमेनिया 34 में लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया ह। इसके बाद रेंस को प्लान के मुताबिक टाइटल मैच मिलेगा और ब्रॉक लैसनर के टाइटल को बीट करने का भी मौका मिलेगा।