5. फिन बैलर
फिन बैलर की कुछ महीनों से स्टोरीलाइन बेकार चल रही है, उन्हें वाकइ में कुछ अलग करने की जरूरत है और वहीं द शील्ड में उन्हें डालने से और अच्छा मौका क्या हो सकता हैं? ये केवल WWE यूनिवर्स को ही कुछ बेहतर देखने का मौका नहीं देगा बल्कि वो रेंस और रॉलिंस को भी यूनिट में जारी रखने का मौका देगा। दरअसल कहा जा रहा है कि उनकी तरफ से कुछ उम्मीदें कम लग रही है लsकिन ये सबसे बेहतर तरीका होगा फिन बैलर को विलन का रूप हासिल करवाने का। हालांकि इसके बाद शायद बैलर को फैंस द्वारा सपोर्ट मिलना कम हो जाएगा, खासकर रॉलिंस और रोमन के खिलाफ लड़ने के बाद भी, लेकिन इससे लगता है कि उनके पास यूनिवर्सल टाइटल हासिल करने का मौका है, जोकि तीनों के लिए काफी अच्छी शुरूआत लेकर आएगा। आखिर में, ये सब WWE पर निर्भर करता है कि उसे क्या करना है, लेकिन अगर कंपनी ने इस स्तर पर अच्छें लोगों को नहीं रखा, तो शायद उन्हें गलत सफर से गुजरना पड़े। वास्तव में अगर सहीं व्यक्ति नहीं चुना गया, तो WWE द शील्द को बिल्कुल खत्म कर देगा, जोकि प्रत्येक सुपरस्टार के लिए रैसलमेनिया 34 में खराब साबित हो सकता है। लेखक- एंड्रयू , अनुवादक- मोहिनी भदौरिया