इस बात में कोई भी दूसरी राय नहीं है की न्यू एरा का सारा ध्यान कम ताकतवर सुपरस्टार्स पर हैं। हालांकि इस बात में भी कोई शक नहीं कि इस समय कुछ सुपरस्टार्स है, जिन्हें हम मोंस्टर कह सकते हैं और निश्चित ही उसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन का नाम जरूर आएगा। ब्रैंड स्पलिट के समय ब्रॉन स्ट्रोमैन को वायट फैमिली से अलग करकर उन्हें रॉ रोस्टर में ड्राफ्ट किया गया। अब उन्हें अपने ऊपर ध्यान देना चाहिए। बैरन कॉर्बिन की तरह स्ट्रोमैन भी माइक के साथ इतने अच्छे नहीं है और जब तक उन्हें कोई अच्छा साथी नहीं मिल जाता, तब तक वो पॉल हेमन के साथ रह सकते है। स्ट्रोमैन अभी अपने ऊपर काम कर रहे है और इस जगह वो अभी काफी नए है और पॉल हेमन के उनके साथ आने से उन्हें सफलता मिल सकती है।
Edited by Staff Editor