इस लिस्ट में इनके नाम से सबको काफी हैरानी जरूर हुई होगी। हालांकि NXT में जो काम इन दोनों ने किया, यह निश्चित ही NXT रोस्टर की बेस्ट टैग टीम में से थे। विक्टर और कॉनोर के बीच का तालमेल बेजोड़ है और रिंग में भी यह दोनों काफी टैलंटिड है। मेन रोस्टर में आने के बाद उन्हें अच्छी बुकिंग नहीं मिली है, जिस कारण यह यहाँ पर इतने सफल नहीं हो पाए। शुरुआत में काफी खतरनाक थे, लेकिन अब वो सिर्फ फैंस के बीच में किसी मज़ाक से कम नहीं है। उन्हें इससे निकलने के लिए बस वही करना होगा, जो वो पहले करा करते थे और वो है टैग टीम डिवीजन पर हमला करना, जैसे की वो NXT में किया करते थे। अगर उन्हें पॉल हेमन का साथ मिल जाए, तो निश्चित ही उनकी अहमियत बढ़ेगी।
Edited by Staff Editor