भले ही बॉबी रूड इस समय NXT रोस्टर में है, लेकिन वो जल्द ही 40 साल के ही जाएंगे, तो उन्हें ज्यादा समय के लिए NXT में नहीं रखना चाहिए। उन्होंने TNA में रहते हुए लगभग हर बड़ी चैंपियनशिप पर जीती थी, जिसमें TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप भी शामिल थी। रूड को इस साल के अंत तक मेन रोस्टर में एंट्री मिल जानी चाहिए, वो काफी अनुभवी है और उनके रिकॉर्ड यह बात दिखलाते भी है। हालांकि रॉ और स्मैकडाउन लाइव में स्टार्स और टैलंट की कमी नहीं हैं, जोकि चैंपियनशिप जीतने की कोशिश करेंगे। अगर वो मेन रोस्टर में आते है, तो उन्हें जल्द ही अपनी छाप छोड़ने के लिए पॉल हेमन के अंडर आना चाहिए। रूड माइक के साथ काफी अच्छे है, इसलिए उन्हें आगे बढने के लिए किसी की जरूरत नहीं है, लेकिन आते ही अपनी छाप छोड़ने के लिए उन्हें हेमन की जरूरत पढ़ेगी। हेमन उन्हें सही सलाह देंगे, ताकि वो अच्छा कर सके। लेखक- जे कारपेंटर, अनुवादक- मयंक मेहता