रॉयल रंबल जो हर साल एक ऐसा शानदार वातावरण बनाता है, जो काफी आश्चर्यजनक, अप्रत्याशा, उत्साह लेकर आता है, जिसके आने का बेसब्री से लोग इंतजार करते हैं। वहीं ये सभी दिग्गज सुपरस्टार अपनी स्टेटमेंट द्वारा यंग जनरेशन में एक प्रेरणा और उत्साह जगाते हैं। WWE में 30वीं रॉयल एंट्री एक गिमिक मैच जरूर लेकर आएगी। हालांकि कई साल से, WWE की क्रिएटिव टीम द्वारा 30वे स्पॉट की एंट्री हमेशा से एक आश्चर्यजनक, निराशाजनक निष्कर्ष और विवादास्पद बुकिंग लेकर आती है। ये हैं वो 5 सुपरस्टार्स, जो 2018 के रॉयल रंबल मैच में 30वे स्थान पर हो सकते हैं।
1. गोल्डबर्ग
WCW के इतिहास में किस-किस को लगता है कि WWE की रेजिडेंट 2के वीडियो गेम की सीरीज दिग्गज सुपरस्टार्स के लिए एक बेहतरीन पड़ाव लेकर आएगी? आमतौर पर WWE यूनिवर्स कंपनी की क्रिएटिव टीम की डॉयरेक्शन और कई एक्टिवीज को लेकर उलझन में रहती है। 2018 के रॉयल रंबल में 30वे स्पॉट पर गोल्डबर्ग के आने की संभावना हो सकती है। वहीं उनका यूनिवर्सल टाइटल रीमैच भी नहीं मिला है। रॉयल रंबल में उनकी वापसी निश्चित है, जिसके बाद उनको रिंग में दिग्गज तौर पर वापसी करने का एक कारण मिल जाएगा। WWE बुकिंग में गोल्डबर्ग को 2018 के रॉयल रंबल में वापस लेना कोई बेकार फैसला नहीं हैं, बल्कि उनकी वापसी के बाद रैसलमेनिया 34 में ब्रॉन स्टोमैन और रोमन रेंस के साथ एक बेहतरीन मुकाबला लेकर आएगा। 2. बतिस्ता बतिस्ता ने जब WWE में 2013 में वापसी की थी, तब कंपनी को कोई भी अंंदाजा नहीं था कि उन्हें नेगेटिव रिएक्शन मिलेंगे। द एनिमल, द रॉक और कई पड़ाव में फंसते हुए नजर आए थे, जिसके बाद वो वहीं नहीं डेनियल ब्रायन के बढ़ते प्रमोशन के बीच भी फंस गए थे। वहीं फैंस का भी निणर्य था कि वो पार्ट-टाइमर स्टार को स्वीकार नहीं करेंगे। दरअसल 2014 में बने रॉयल रंबल के विनर को WWE यूनिवर्स ने उनकी जीत को रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि प्रोफेशनर रैसलिंग में कुछ फिक्स नहीं होता, कुछ चीज़े WWE यूनिवर्स द्वारा रिजेक्ट कर दी जाती हैं। दरअसल सबसे बड़ी बात ये है कि द एनिमल इस वक्त हॉल ऑफ फ्रेम में दोनों तरफ से लड़ सकते हैं। वहीं शायद हो सकता है कि रैसलमेनिया 34 में बतिस्सा का मुकाबला जॉन सीना के साथ किया जा सकता है। 3. NXT का भी हो सकता है सुपरस्टार 2018 के रॉयल रंबल के एडिशन में, WWE यूनिवर्स को एक शानदार सुपरस्टार मिलेगा, जो 30 सुपरस्टार्स में से निकलकर सामने आएगा। इन सभी 30 प्रतियोगी में कई सुपरस्टार्स वो होंगे जे फिलहाल WWE में हैं, जो वापसी करेंगे और कुछ NXT के हॉट सुपरस्टार्स होंगे। WWE ने वर्ल्ड में एक से बढ़कर एक शानदार रैसलर्स की एंट्री की है, जिन्हें मेन रोस्ट में शामिल कर आगे के लिए अवसर भी दिए है। हालांकि कुई NXT के सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर में सफलता प्राप्त नहीं की है। NXT में शामिल दिग्गज सुपरस्टार, जो इस साल रॉयल रंबल में अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं, वो हैं फिन बैलर, समोआ जो, शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रूड। वहीं WWE को एक अनुभवी चुनना है जो 30 वे स्पॉट के लिए बेहतर साबित हो, कुछ सुपरस्टार है द वेलवेटीन ड्रीम, लार्स सुलीवन, एलिस्टर ब्लैक और प्लेथॉरा जैसे NXT के मेगास्टार को स्पॉटलाइट में फायदा होने की संभावना हो सकती है। 4. द अंडरटेकर रिंग के अंदर अंडरटेकर सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक माने जाते हैं।प्रोफेशन रैसलिंग में टिक पाने बेहद मुश्किल होता है, लेकिन द फिनोम ने अपने करियर के 25 साल WWE को अब तक दिए हैं। अंडरटेकर की काबिलियत और उनके अलग-अलग रूप की वजह से द फिनोम एक सम्मानित अनुभवी बने हैं। हालांकि WWE यूनिवर्स में कई लोगों ने सोचा था कि अंडरटेकर रैसलमेनिया 33 मैच रिटार होने के लिए सबसे शानदार होगा, लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि रोमन रेंस के खिलाफ हुआ लैकलस्टर मैच उनका WWE के इतिहास का सबसे बेकार मैच था। बहरहाल अगर ये अफवाह ठीक होती, तो शायद WWE उनके लिए कुछ अच्छा प्लान करती। लेकिन अंडरटेकर के लिए रॉयल रंबल में उस लक्षय को पाने का ये अच्छा मौका है। द अंडरटेकर और रॉयल रंबल में 30वां स्पॉट फिलहाल एक ही सामान है। दरअसल 4 बार द फिनोम 30वे स्थान पर आ चुके हैं और 2007 में एक बार जीत भी हासिल कर चुके हैं। हालांकि 2017 के रॉयल रंबल में अंडरटेकर को 29वां स्पॉट दिया गया था। 5. द डेनियल ब्रायन डेनियल ब्रायन दो चीजों के होने के कारण रैसलमेनिया 28 से चले गए थे: 1. वो शेमस के खिलाफ 18 सकेंड में वर्ल्ड टाइटल हार गए थे। लेकिन इसके बाद भी डेनियल को रिंग में वापसी की उम्मीद नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे बेबीफेस के रूप में अपने रैसलिंग करियर की शुरूआत की। दरअसल कई साल से ब्रायन की रॉयल रंबल में मौजूदगी काफी विवादास्पद रही है। डेनियल ब्रायन की रॉयल रंबल 2018 में30 वें स्पॉट में अगर एंट्री हुई तो, वाकई में वो शो ऑफ शो कहलाएगा। ब्रायन ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वो रैसलमेनिया 34 में आगे नहीं गए, तो फिर वो हमेशा के लिए WWE छोड़ देंगे। दरअसल रैसलमेनिया 34 में बेशक द अमेरिकन ड्रैगन का सामना ब्रॉक लैसनर से हो या फिर, एजे स्टाइल्स का शेन मैकमैहन से, लेकिन "द यस मैन" की मौजूदगी की वजह से WWE रैसलमेनिया की योजना को बदल सकती है। लेखक- एवरड्रेन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया