बतिस्ता ने जब WWE में 2013 में वापसी की थी, तब कंपनी को कोई भी अंंदाजा नहीं था कि उन्हें नेगेटिव रिएक्शन मिलेंगे। द एनिमल, द रॉक और कई पड़ाव में फंसते हुए नजर आए थे, जिसके बाद वो वहीं नहीं डेनियल ब्रायन के बढ़ते प्रमोशन के बीच भी फंस गए थे। वहीं फैंस का भी निणर्य था कि वो पार्ट-टाइमर स्टार को स्वीकार नहीं करेंगे। दरअसल 2014 में बने रॉयल रंबल के विनर को WWE यूनिवर्स ने उनकी जीत को रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि प्रोफेशनर रैसलिंग में कुछ फिक्स नहीं होता, कुछ चीज़े WWE यूनिवर्स द्वारा रिजेक्ट कर दी जाती हैं। दरअसल सबसे बड़ी बात ये है कि द एनिमल इस वक्त हॉल ऑफ फ्रेम में दोनों तरफ से लड़ सकते हैं। वहीं शायद हो सकता है कि रैसलमेनिया 34 में बतिस्सा का मुकाबला जॉन सीना के साथ किया जा सकता है।
Edited by Staff Editor