2018 के रॉयल रंबल के एडिशन में, WWE यूनिवर्स को एक शानदार सुपरस्टार मिलेगा, जो 30 सुपरस्टार्स में से निकलकर सामने आएगा। इन सभी 30 प्रतियोगी में कई सुपरस्टार्स वो होंगे जे फिलहाल WWE में हैं, जो वापसी करेंगे और कुछ NXT के हॉट सुपरस्टार्स होंगे। WWE ने वर्ल्ड में एक से बढ़कर एक शानदार रैसलर्स की एंट्री की है, जिन्हें मेन रोस्ट में शामिल कर आगे के लिए अवसर भी दिए है। हालांकि कुई NXT के सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर में सफलता प्राप्त नहीं की है। NXT में शामिल दिग्गज सुपरस्टार, जो इस साल रॉयल रंबल में अपने डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं, वो हैं फिन बैलर, समोआ जो, शिंस्के नाकामुरा और बॉबी रूड। वहीं WWE को एक अनुभवी चुनना है जो 30 वे स्पॉट के लिए बेहतर साबित हो, कुछ सुपरस्टार है द वेलवेटीन ड्रीम, लार्स सुलीवन, एलिस्टर ब्लैक और प्लेथॉरा जैसे NXT के मेगास्टार को स्पॉटलाइट में फायदा होने की संभावना हो सकती है।