रिंग के अंदर अंडरटेकर सबसे बेहतरीन रैसलरों में से एक माने जाते हैं।प्रोफेशन रैसलिंग में टिक पाने बेहद मुश्किल होता है, लेकिन द फिनोम ने अपने करियर के 25 साल WWE को अब तक दिए हैं। अंडरटेकर की काबिलियत और उनके अलग-अलग रूप की वजह से द फिनोम एक सम्मानित अनुभवी बने हैं। हालांकि WWE यूनिवर्स में कई लोगों ने सोचा था कि अंडरटेकर रैसलमेनिया 33 मैच रिटार होने के लिए सबसे शानदार होगा, लेकिन कुछ लोगों ने कहा कि रोमन रेंस के खिलाफ हुआ लैकलस्टर मैच उनका WWE के इतिहास का सबसे बेकार मैच था। बहरहाल अगर ये अफवाह ठीक होती, तो शायद WWE उनके लिए कुछ अच्छा प्लान करती। लेकिन अंडरटेकर के लिए रॉयल रंबल में उस लक्षय को पाने का ये अच्छा मौका है। द अंडरटेकर और रॉयल रंबल में 30वां स्पॉट फिलहाल एक ही सामान है। दरअसल 4 बार द फिनोम 30वे स्थान पर आ चुके हैं और 2007 में एक बार जीत भी हासिल कर चुके हैं। हालांकि 2017 के रॉयल रंबल में अंडरटेकर को 29वां स्पॉट दिया गया था।