डेनियल ब्रायन दो चीजों के होने के कारण रैसलमेनिया 28 से चले गए थे: 1. वो शेमस के खिलाफ 18 सकेंड में वर्ल्ड टाइटल हार गए थे। लेकिन इसके बाद भी डेनियल को रिंग में वापसी की उम्मीद नहीं थी, जिसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे बेबीफेस के रूप में अपने रैसलिंग करियर की शुरूआत की। दरअसल कई साल से ब्रायन की रॉयल रंबल में मौजूदगी काफी विवादास्पद रही है। डेनियल ब्रायन की रॉयल रंबल 2018 में30 वें स्पॉट में अगर एंट्री हुई तो, वाकई में वो शो ऑफ शो कहलाएगा। ब्रायन ने हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर वो रैसलमेनिया 34 में आगे नहीं गए, तो फिर वो हमेशा के लिए WWE छोड़ देंगे। दरअसल रैसलमेनिया 34 में बेशक द अमेरिकन ड्रैगन का सामना ब्रॉक लैसनर से हो या फिर, एजे स्टाइल्स का शेन मैकमैहन से, लेकिन "द यस मैन" की मौजूदगी की वजह से WWE रैसलमेनिया की योजना को बदल सकती है। लेखक- एवरड्रेन, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया