5 WWE सुपरस्टार्स जो अंडरटेकर के करियर को खत्म कर सकते हैं

WWE ड्राफ्ट की सूची से गायब नाम में अंडरटेकर का नाम शामिल था। उनके लिस्ट में ना होने को लेकर काफी ज्यादा चर्चा भी हुई, जोकि होना बिल्कुल स्वाभाविक है। WWE ने अंडरटेकर को बड़े मैच के लिए बचाकर रखा है। यह कहना गलत नहीं होगा कि अब अंडरटेकर का करियर अपने आखिरी पड़ाव पर है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि अपने फेयरवैल मैच में अंडरटेकर का सामना किसके साथ होगा। WWE ने पहले भी साबित किया है कि फेयरवैल मैच अच्छी बुकिंग की वजह से यादगार बन सकते हैं। अंडरटेकर के फेयरवैल मैच को लेकर काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। आइए कुछ ऐसे ही संभावित सुपरस्टार्स पर नजर डालते हैं, जो अंडरटेकर के करियर को खत्म कर सकते हैं। # ब्रॉक लैसनर u 1 अगर हम अंडरटेकर के करियर पर नजर डालें तो वहां से ब्रॉक लैसनर के नाम को नहीं भुलाया जा सकता। ब्रॉक लैसनर और अंडरटेकर का सामना पहली बार जब हुआ, जिस समय लैसनर एक उभरते हुए स्टार थे। जब दोनों के बीच मैच हुआ तो लैसनर ने अंडरटेकर का रैसलमेनिया स्ट्रीक तोड़ दिया। उसके बाद भी लैसनर और अंडरटेकर का दो बार सामना हुआ। ब्रॉक लैसनर का अंडरटेकर के करियर पर बड़ा प्रभाव रहा है। लैसनर का अंडरटेकर के आखिरी मैच का प्रतिद्वंदी बनना तुक बनाता है। WWE के अनुसार ही अंडरटेकर की मैच में जीत या हार हो सकती है। अगर लैसनर की जीत होगी तो उनका कद बढ़ेगा। लेकिन अंडरटेकर जीते तो वो अपना बदला ले पाएंगे। # स्टिंग u 2 अंडरटेकर बनाम स्टिंग अभी भी एक ड्रीम मैच ही है। भले ही स्टिंग अपनी रिटायरमेंट का एलान कर चुके हों, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि ये मैच नहीं हो सकता। प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में कभी भी कुछ भी हो सकता है और इस ड्रीम मैच के मामले में ऐसा ही है। अंडरटेकर और स्टिंग दोनों ही अपनी प्राइम फॉर्म में नहीं है, लेकिन ये मैच रिंग परफॉर्मेंस से ज्यादा भावनाओं पर लड़ा जाएगा। उसकी वजह से WWE एक साथ दो फेयरवैल कर सकती है। जिससे फैंस के लिए सबसे अच्छी बात होगी। इस तरह से अंडरटेकर के करियर के अंत होने की काफी कम संभावनाएं हैं। # जॉन सीना u 3 जॉन सीना ने WWE के लिए बहुत कुछ किया है। वो एक दशक से भी ज्यादा लंबे समय से WWE के सबसे बड़े फेस बने हुए हैं। एक चीज जिसकी कमी अभी तक खल रही है, वो अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया मैच है। WWE इस मैच को रैसलमेनिया 33 के लिए बुक करने के बारे में सोच रही है। अगर ऐसा हुआ तो ये अंडरटेकर के लिए एक यादगार फेयरवैल मैच होगा। जॉन सीना का अभी भी दबदबा कायम है। मैच में अंडरटेकर के होने की वजह से ये यादगार बन जाएगा और टिकटें झट से बिक जाएंगी। जहां तक नतीजे की बात है तो इस मैच में WWE जॉन सीना को जीत दिला सकती है, क्योंकि उनमें अभी रैसलिंग के लिए कई साल बाकी है। # सैथ रॉलिंस u 4 सैथ रॉलिंस मौजूदा समय में WWE के सबसे अच्छे रैसलरों में से एक हैं और उनमें भविष्य का हॉल ऑफ फेमर बनने की पूरी क्षमता है। हालांकि WWE में दूसरे सितारों की तुलना में उनका अनुभव थोड़ा कम है। लेकिन रॉलिंस को इस लिस्ट में उनके एक्सपीरियंस की वजह से नहीं बल्कि उनके टैलेंट की वजह से डाला गया है। सैथ रॉलिंस अंडरटेकर से मुकाबला करने की काबिलियत रखते हैं। सैथ रॉलिंस का अभी लंबा रैसलिंग करियर बचा हुआ है और हील के रूप में काफी अच्छे हैं। WWE अंडरटेकर को उनके आखिरी मैच में बेबीफेस बनाकर रॉलिंस के खिलाफ लडवा सकती है। इस मैच में सैथ रॉलिंस का काम बतौर हील देखना मजेदार होगा। # शॉन माइकल्स u 5 अंडरटेकर के फायरवैल मैच में शॉन माइकल्स का रिटायरमेंट से बाहर आना कई कारणों की वजह से शानदार होगा। माइकल्स का रिटायरमेंट से वापिस आना दुनिया भर में फैंस के बीच चर्चा का विषय बन जाएगा। हम सभी लोग शॉन माइकल्स और अंडरटेकर के बीच का इतिहास जानते हैं। अंडरटेकर ने ही शॉन माइकल्स के करियर का अंत किया था, मैच में जीत हासिल कर शॉन माइकल्स अपना बदला पूरा कर सकते हैं। WWE के सामने सबसे बड़ी चुनौती शॉन माइकल्स को रिटायरमेंट से वापिस लाना होगी। अंडरटेकर को इस मैच से कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन जो भी अफवाहें सामने आई हैं उसके मुताबिक जॉन सीना से अंडरटेकर का सामना हो सकता है।