सर्वाइवर सीरीज को WWE टॉप 4 पीपीवी में गिना जाता है। सर्वाइवर सीरीज की सबसे खास बात है उसपर होने वाला ट्रेडिशनल टैग टीम एलिमिनेशन मैच। ब्रैंड के अलग होने के बाद WWE के पास दो टीमें हैं और दोनों के बीच ये ट्रेडिशनल मैच लड़ा जाता है। यहां पर एक ब्रैंड के रैसलर्स आपस में लड़ने के बदले एकसाथ होकर विरोधी टीम से लड़ते हैं। इसकी मदद से एक ब्रैंड अपने आप को दूसरे ब्रैंड से बेहतर साबित करने की कोशिश करता है। पिछले हफ्ते के रॉ पर शेन मैकमैहन की अगुवाई में स्मैकडाउन रोस्टर में रॉ स्टार्स पर हमला करते हुए मुकाबले की शुरुआत की थी।इ सके जवाब में टीम रॉ क्या करती है ये देखना दिलचस्प होगा। लेकिन उसके पहले उन्हें टीम रॉ टीम की घोषणा करनी पड़ेगी और यहां पर हम उन्हीं विकल्पों पर चर्चा करेंगे:
#1 कर्ट एंगल
1 / 5
NEXT