#5 ट्रिपल एच
Ad
द गेम के वापसी का समय आ गया है। ट्रिपल एच इसके पहले रैसलमेनिया 33 पर सैथ रॉलिन्स के खिलाफ हुए मैच में नज़र आए थे। ब्रैंड के अलग होने के बाद से ट्रिपल एच रेड ब्रैंड से जुड़े हुए हैं। स्टेफ़नी मैकमैहन रेड ब्रैंड की कमिश्नर हैं और इसलिए ट्रिपल एच का उस ब्रैंड का हिस्सा बनना जायज है। TLC पर कर्ट एंगल ने रिंग में वापसी की है और अगर ट्रिपल एच उनके साथ मिलकर रॉ टीम का हिस्सा हो जाएं तो हम मैच टिकट की बंपर बिक्री की उम्मीद कर सकते हैं। हंटर अभी भी अच्छे शेप में हैं और अच्छा काम कर सकते हैं। स्मैकडाउन के किसी युवा रैसलर के लिए हंटर को एलिमिनेट करना बहुत बड़ी बात होगी। लेखक: हंटर राइट, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor