खर्मा
Ad
272 पाउंड वजन की खर्मा WWE में पहली फिमेल मॉन्स्टर हील थी। उन्होंने अपने रास्ते में आने वाले अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों यहां तक कि कई पुरुषों में एक भय उत्पन्न कर दिया। वह तीसरी ऐसी विमेंस रैसलर है जिन्होंने रॉयल रंबल पर एंट्री की थी साथ ही दो लोगों को एलिमनेट भी किया था। हालांकि उनके अनोखे शरीर के बावजूद वह दो साल रहने के बाद भी चैंपियनशिप गोल्ड का दावा नही कर सकी। दुर्भाग्यवश एक आकस्मिक गर्भावस्था ने आखिरकार उनके WWE करियर पर रोक लगा दी। हमारे ख्याल से अगर कर्मा की वापसी होती है तो रैसलमेनिया 33 उनके लिए सबसे अच्छी जगह होगी।
Edited by Staff Editor