लीटा
हमे पता है कि लीटा आजकल रिंग की तुलना में एक्सपर्ट पैनल में ज्यादा फिट हैं लेकिन लीटा में कंपनी को आगे बढ़ाने की आज भी शाक्ति है। हमें लगता है कि अगर मिकी जेम्स WWE पर वापस लौट सकती हैं और मेन इवेंट प्लेयर बन सकती हैं तो लीटा क्यों नहीं? दुनिया की सबसे फेमस विमेंस रैसलर में से एक लीटा जोकि 4 बार विमेंस चैंपियन रह चुकी है, रैसलमेनिया 33 पर उनकी वापसी जरुर WWE यूनिवर्स के लिए अच्छा साबित होगी।
Edited by Staff Editor