पिछले हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव पर डेनियल ब्रायन ने घोषणा की थी कि रैसलमेनिया 33 पर एलेक्सा ब्लिस रोस्टर पर मौजूद सभी विमेंस रैसलर्स के खिलाफ अपने स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के खिताब का बचाव करेंगी। इस घोषणा के बाद WWE यूनिवर्स में एक हलचल सी पैदा हो गई कि आखिर वह कौन सी ऐसी रैसलर होगी जो इस मैच में शामिल होगी। हालांकि आपको बता दें कि इस घोषणा में यह साफ नही किया गया कि इस मैच के लिए कितनी और कौन सी रैसलर शामिल होंगी। इस घोषणा ने कई सारी नई चीजों को जन्म दिया है, जैसे कि पुराने चेहरों की एंट्री और ऐसी नई फिउड, जो हमने नही देखी होे। जैसे-जैसे रैसलमेनिया का समय पास आता जा रहा है, वैसे- वैसे अफवाहों का तेजी से आना शुरु हो गया है। हर दिन एक नया नाम जुड़ रहा है, जिससे चारों तरफ चर्चा हो रही है। आइए आपको बताते हैं कि ऐसी कौन सी 5 विमेंस रैसलर हैं, जो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच में एंट्री कर सकती है।
कैली कैली
मॉडल युग का ग्लैमर फेस होने के कारण कई WWE प्रंशसकों ने कैली को एक रिंग परफॉर्मर के रुप में ज्यादा महत्व नही दिया है। एक समय वह WWE का तब प्रतिनिधित्व करती थी, जहां विमेंस रैसलर को उनकी रिंग की क्षमता से ज्यादा उनके लुक्स को अहमयित दी जाती थी। बैला बहनों के साथ वह WWE प्रोग्रामिंग पर 18-34 साल के पुरुषों के लिए एक ऑई कैंडी के रुप में प्रयोग की जाती थी। जाहिर सी बात है कि यह सारी चीजें रेंटिग को बढ़ाने के नाकाफी है। खैर इसके बाद WWE ने अचानक से ध्यान दिया कि उन्हें जल्द ही अच्छे विमेंस रैसलर की जरुरत है, और इसका ही नतीजा है कि हमें साशा बैंक और शार्लेट फ्लेयर के रुप अब कई टैलेंटेड विमेंस रैसलर है। यह सही समय है जब WWE पुरानी पीढ़ी के लिए एक नए स्तर पर कुछ बड़ा कर सकती है, जिससे की फैंस की संख्या में बढ़ोत्तरी हो, तो क्यों न इसकी शरुआत रैसलमेनिया 33 से होनी चाहिए।
बैथ फीनिक्स
अपनी शक्तियों के चरम पर ग्लैमेज़ोन पूरे रोस्टर पर सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में से एक थी। नटालिया के साथ उनकी पार्टनरशिप ने आज के समय की विमेंस के लिए एक नींव बनाने में मदद की थी, जिससे कि दर्शकों को बिना कैट फाइट और नग्नता के एक दिलचस्प स्टोरीलाइन देखने को मिली। बैथ अपने आप में एक मार्ग-निर्माता हैं और शायद इसकी वह हकदार हैं और लोग भी उन्हें इस बात का श्रेय देते हैं। हालांकि अब 2017 का समय है, जहां पर नए चेहरो की जरुरत है जिसका मतलब है कि यह परफेक्ट डीवाज चैंपियन के लिए वापसी करने के लिए एक अच्छा समय है और जिससे कि WWE यूनिवर्स को एक रियल फिमेल का प्रभुत्व नज़र आए।
ईव टोरेस
अगर आप सौंदर्य और एथलेटिकवाद के बीच के सही मिश्रण को परिभाषित करना चाहते हैं तो ईव टोरेस उसमें सबसे फिट बैठती हैं। अपने करियर की ऊंंचाई पर वह जॉन सीना के साथ कंपनी का फेस थी और साथ ही जैक रायडर के साथ रोस्टर पर सबसे ज्यादा आने वाली रैसलर थीं। वह मंडे नाइट रॉ पर सेंलिग को देखते हुए शामिल की गई थी। वर्तमान समय में ईव टोरेस जिनका नया नाम ईव ग्रेसी है जो अपने पति के साथ एक मार्शल आर्ट एकेडमी चला रही है। हमें लगता है पूर्व डीवाज चैंपियन के लिए विमेंस डिवीजन में एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ उतरना, उनकी वापसी के लिए सही समय है।
खर्मा
272 पाउंड वजन की खर्मा WWE में पहली फिमेल मॉन्स्टर हील थी। उन्होंने अपने रास्ते में आने वाले अपने सभी प्रतिद्वंद्वियों यहां तक कि कई पुरुषों में एक भय उत्पन्न कर दिया। वह तीसरी ऐसी विमेंस रैसलर है जिन्होंने रॉयल रंबल पर एंट्री की थी साथ ही दो लोगों को एलिमनेट भी किया था। हालांकि उनके अनोखे शरीर के बावजूद वह दो साल रहने के बाद भी चैंपियनशिप गोल्ड का दावा नही कर सकी। दुर्भाग्यवश एक आकस्मिक गर्भावस्था ने आखिरकार उनके WWE करियर पर रोक लगा दी। हमारे ख्याल से अगर कर्मा की वापसी होती है तो रैसलमेनिया 33 उनके लिए सबसे अच्छी जगह होगी।
लीटा
हमे पता है कि लीटा आजकल रिंग की तुलना में एक्सपर्ट पैनल में ज्यादा फिट हैं लेकिन लीटा में कंपनी को आगे बढ़ाने की आज भी शाक्ति है। हमें लगता है कि अगर मिकी जेम्स WWE पर वापस लौट सकती हैं और मेन इवेंट प्लेयर बन सकती हैं तो लीटा क्यों नहीं? दुनिया की सबसे फेमस विमेंस रैसलर में से एक लीटा जोकि 4 बार विमेंस चैंपियन रह चुकी है, रैसलमेनिया 33 पर उनकी वापसी जरुर WWE यूनिवर्स के लिए अच्छा साबित होगी।