Wrestlemania 33 पर आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल 2017 जीतने योग्य 5 रैसलर्स

mark_henry_bio15-1489591792-800

केवल कुछ दिनों की बात है, फ्लोरिडा के ऑर्लैंडो में द कैंपिंग वर्ल्ड में दर्शकों की भीड़ रैसलमेनिया 33 देखने के लिए जमा होगी। ये एक ऐसा रैसलिंग इवेंट है जिसका इंतज़ार दुनिया भर के रैसलिंग दर्शक करते हैं। यहां पर अधिकतर बड़े मैचों की घोषणा हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई महत्वपूर्ण मैचों की घोषणा होनी बाकी है। लेकिन एक मैच के होने की संभावना बिल्कुल पक्की है, वो है आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल। इस मैच का ये चौथा संस्करण होगा। हालांकि इसमें दर्शकों की अधिक रुचि नहीं है, लेकिन WWE के अधिकारी इसे रैसलमेनिया पर दिखाया जाने वाला शो बनने के लिए इसके पीछे पड़े हुए हैं। इसका पहला संस्करण साल 2014 के रैसलमेनिया 30 पर किया गया था जिसे सिजेरो ने जीता। फिर साल 2015 के रैसलमेनिया 31 पे हुए इस इवेंट को बिग शो ने अपने नाम किया। पिछले साल इसे बैरन कॉर्बिन ने जीता। इस साल रैसलमेनिया 33 पर इसे वापस आयोजित किया जा रहा है। इसलिए हम यहां पर इसके संभावित विजेताओं के बारे में बात करेंगे। ये रहे इस साल आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने के संभावित रैसलर्स:

Ad

#5 मार्क हेनरी

मार्क हेनरी का करियर ढलान की ओर है, मतलब ये कंपनी में ये शायद से उनका आखरी साल होगा। मार्क हेनरी का 20 साल का करियर काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा। लेकिन इसके बावजूद वो लगातार कंपनी से जुड़े रहे और ये अच्छी बात है। ये उनका आखरी साल होगा इसलिए यादगार के तौर पर उन्हें इस साल का आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतना चाहिए। भले ही उनका करियर खत्म हो रहा हो, लेकिन फिर भी मार्क हेनरी प्रोफेशनल रैसलिंग को बहुत कुछ दे सकते हैं। इसलिए उन्होंने कहा कि वो WWE के भविष्य के स्टार्स के साथ परफॉरमेंस सेंटर में काम करना चाहते हैं। मार्क हेनरी का अनुभव NXT के कोच के रूप में बहुत काम आएगा। #4 अपोलो क्रूज apollo-crews-1-1489591898-800 अपोलो क्रूज तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। WWE में आने के बाद से उन्हें एक बड़ा स्टार समझा जाने लगा। इंडी में उन्होंने लाजवाब काम किया था। वहा नेशन के नाम से जाने जानेवाले अपोलो, दुनिया के सबसे बड़े फ्री एजेंट थे। लेकिन फिर WWE से जुड़ने के बाद उनमें दर्शकों की दिलचस्पी कम हो गयी। NXT में रहते हुए अपोलो को रोस्टर में जगह बनने में दिक्कत हुआ करती थी। फिर जब वो मुख्य रोस्टर में आएं तब उम्मीद जगी की वो यहां पर कुछ खास कर दिखाएंगे। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल, अपोलो के लिए बहुत बड़ी जीत साबित हो सकती है। हालांकि इस मैच की अहमियत कईयों के लिए बहुत कम होगी, लेकिन इससे अपोलो की कामयाबी का सफर शुरू हो सकता है। #3 ल्यूक हार्पर luke_harper_bio-1489592007-800 द वायट फैमिली को छोड़कर ल्यूक हार्पर ने दर्शकों को अपनी ताकत बताई। हार्पर शुरू से द वायट फैमिली के साथ जुड़े थे और किसी को उम्मीद नहीं थी की वो इस तरह से उन्हें छोड़ देंगे। अब हार्पर अकेले काम कर रहे हैं और इसलिए उन्हें उनकी पहचान बनाने की ज़रूरत है। हार्पर में काबिलियत की कोई कमी नहीं है और वो एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें हमेशा से कम आंका गया है। यहां पर जीत से हार्पर के करियर को नई दिशा मिलेगी। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल की जीत उनके करियर का नया अध्याय शुरू करेंगे। #2 टाय डिलिंजर img-tye-dillinger-is-the-perfect-10-485-678x381-1-1489592067-800 इस समय कंपनी में जिसे कामयाब होने की सख्त जरूरत है तो वो है टाय डिलिंजर। टाय पहली बार WWE डेवलपमेंटल 2006 में दिखे थे और तबसे वो अपना नाम बनाने में जुटे हुए हैं। अभी वो परफेक्ट 10 गिम्मिक में हैं और दर्शकों को ये पसंद आ रहा है। इसी साल रॉयल रम्बल पर डेब्यू करने के बाद डिलिंजर का दर्शकों ने जोरदार स्वागत किया। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतकर टाय डिलिंगर का सबसे ज्यादा फायदा होगा। किसी दूसरे रैसलर के जीत की तरह ही यहां पर टाय डिलिंगर की जीत से सब हैरान हो जायेंगे। #1 ब्रॉन स्ट्रोमैन braun-strowman-6-1489592128-800 मैं समझता हूँ यहां पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के जीतने की संभावना सबसे ज्यादा है। ब्रैंड्स के विभाजन के बाद से ब्रॉन स्ट्रोमैन को सबसे ज्यादा पुश मिल रहा है। छोटे से करियर में उन्होंने बहुत कुछ हासिल कर लिया है। मुख्य रोस्टर में आने के बाद से उनमें काफी सुधार आ रहा है। एक समय पर वो नैसिखिये थे तो आज उन्हें WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के प्रबल दावेदारों में गिना जाता है। ब्रॉन स्ट्रोमैन और रोमन रेन्स के बीच चल रहे फ्यूड की जगह अब रोमन रेन्स बनाम द अंडरटेकर होगा और इस वजह से रैसलमेनिया पर ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए कोई विरोधी नहीं बचा। इसलिए वो बैटल रॉयल का हिस्सा बनकर रैसलमेनिया में भाग ले सकते हैं। वो केवल मैच में हिस्सा नहीं लेंगे, बल्कि उसे जीतकर आगे भी बढ़ जाएंगे। लेखक: जे कारपेंटर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications