अपोलो क्रूज तो रुकने का नाम ही नहीं ले रहे। WWE में आने के बाद से उन्हें एक बड़ा स्टार समझा जाने लगा। इंडी में उन्होंने लाजवाब काम किया था। वहा नेशन के नाम से जाने जानेवाले अपोलो, दुनिया के सबसे बड़े फ्री एजेंट थे। लेकिन फिर WWE से जुड़ने के बाद उनमें दर्शकों की दिलचस्पी कम हो गयी। NXT में रहते हुए अपोलो को रोस्टर में जगह बनने में दिक्कत हुआ करती थी। फिर जब वो मुख्य रोस्टर में आएं तब उम्मीद जगी की वो यहां पर कुछ खास कर दिखाएंगे। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल, अपोलो के लिए बहुत बड़ी जीत साबित हो सकती है। हालांकि इस मैच की अहमियत कईयों के लिए बहुत कम होगी, लेकिन इससे अपोलो की कामयाबी का सफर शुरू हो सकता है।
Edited by Staff Editor