Ad
द वायट फैमिली को छोड़कर ल्यूक हार्पर ने दर्शकों को अपनी ताकत बताई। हार्पर शुरू से द वायट फैमिली के साथ जुड़े थे और किसी को उम्मीद नहीं थी की वो इस तरह से उन्हें छोड़ देंगे। अब हार्पर अकेले काम कर रहे हैं और इसलिए उन्हें उनकी पहचान बनाने की ज़रूरत है। हार्पर में काबिलियत की कोई कमी नहीं है और वो एक ऐसे रैसलर हैं जिन्हें हमेशा से कम आंका गया है। यहां पर जीत से हार्पर के करियर को नई दिशा मिलेगी। आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल की जीत उनके करियर का नया अध्याय शुरू करेंगे।
Edited by Staff Editor