# 4 जिंदर महल
कुछ लोग इस मैचअप में कोई मतलब नहीं देखेंगे जब जिंदर महल ने मैनचेस्टर में एजे स्टाइल्स से अपनी WWE चैम्पियनशिप हार गए लेकिन यह दुश्मनी काम कर सकती अगर WWE इस मैच में US चैंपियनशिप को जोड़ दें ।US चैंपियनशिप को जोड़ने से यह मैच रैसलमेनिया के काबिल बन सकता है। WWE इस मैच को किसी और पे-पर-व्यु में भी करवा सकती है जहां WWE युनिवर्स को सीना और महल में से किसी एक को चुनना होगा लेकिन इस मैच को किसी बिग फौर पे-पर-व्यु में होना चाहिए। आखिरकार महल की सीना पर जीत उन्हें थोड़ी गति देगी जो उन्होंने WWE टाइटल पिक्चर से बाहर होकर गंवा दि है और एक उन्हें WWE में एक और टाइटल रन देगी और यह हमें कुछ बेहतरीन टीवी लम्हे प्रदान करेगी जब महल अमेरिका के खिलाफ ज़हर घोलेंगे और उन्हें फैन्स से काफी हीट मिलेगी।
Edited by Staff Editor