# 3 ब्रॉन स्ट्रोमैन
जॉन सीना ने अपने WWE करियर में बहुत सारे मौनस्टार्स को इंसान बनाया है और ब्रौन स्ट्रोमैन का सिनेशन के लीडर से भिड़ना इस बात पर अंकुश लगायेगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE के अगले बड़े स्टार हैं। इस दुश्मनी में स्ट्रोमैन को विजयी होना पड़ेगा और यह मुकाबला देखने लायक होगा। WWE इस दुश्मनी में सीना को एक मैच जीतकर चीजों को दिलचस्प रख सकती है , लेकिन वह इस प्रक्रिया में स्ट्रोमैन को मजबूत बनाए रख सकते हैं और इसके बाद स्ट्रोमैन को सिनेशन के लीडर के खिलाफ दो आश्चर्यजनक जीत दे सकते हैं।
Edited by Staff Editor