# 2 फिन बैलर
शायद किसी को याद ना हो लेकिन वह फ़िन बैलर ही थे जिन्होंने सर्वाइवर सीरिज के फाइव- आॅन-फाइव द ऐलिमिनेशन मैच में जॉन सीना पर आखिरी वार किया था जिसके कारण सीना उस मैच से ऐलिमिनेट हो गए थे। हालांकि WWE ने उस मैच में बैलर को अपने बल पर किसी को पिन करने का मौका नहीं दिया लेकिन शायद वह लम्हा भविष्य में सीना और बैलर के बीच एक मैच की नींव थी। बैलर को एक बड़े जीत की जरूरत है खासकर अब जब वह मिड कार्ड में बहुत समय से अतके हुए हैं और बिग मैच जाॅन के उपर जीत से बेहतर और क्या हो सकता है।
Edited by Staff Editor