5 सुपरस्टार्स जिन्हें WWE Elimination Chamber पर अच्छा प्रदर्शन करने की ज़रूरत है

naomi-1486700548-800

WWE का एलिमिनेशन चैम्बर नजदीक आ चुका है और दर्शक कंपनी से एक बेहतरीन शो की उम्मीद कर रहे हैं। ये पे पर व्यू WWE के रॉयल रम्बल के तुरंत बाद आयोजित किया जा रहा है। WWE यहां पर गलती की गुंजाईश नहीं कर सकती क्योंकि रॉयल रम्बल पर काफी उँगलियाँ उठी थी। रॉयल रम्बल को लेकर भी दर्शकों में जिज्ञासा थी लेकिन शो के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी। वहां पर जीत रैंडी ऑर्टन की हुई जिसे देखकर आपकी ही तरह हम हैरान रह गए। हालांकि उस शो पर काफी उँगलियाँ उठी, लेकिन फिर वहां पर पुरुष और महिला रैसलर्स ने शुरू से लेकर अंत तक जितनी मेहनत की, उसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। WWE स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव PPV एलिमिनेशन चैम्बर पर भी हम रैसलर्स से ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं। रॉयल रम्बल पर असरदार रहनेवाले कई रैसलर्स इसका भी हिस्सा होंगे। सबसे ज्यादा ध्यान पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स पर होगा जो चैम्बर के अंदर अपने हारे हुए ख़िताब को वापस जीतने की कोशिश करेंगे। स्टाइल्स के लिए साल 2016 कमाल का था, लेकिन इस साल रॉयल रम्बल पर उन्हें जॉन सीना के हाथों अपना ख़िताब हारना पड़ा। स्टाइल्स को कुछ खास करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वो नीले ब्रैंड की जान हैं, लेकिन फिर उन्हें इवेंट पर कमाल का काम करने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन वो रिंग में अकेले नहीं होंगे। उनके खिलाफ रिंग में और भी रैसलर्स खड़े होंगे। इसलिए, उन सभी रैसलर्स को अपना काम अच्छे ढंग से करने की ज़रूरत है। #5 नाओमी नाओमी, स्मैकडाउन लाइव की अगली टॉप सुपरस्टार हैं। आंदोलन जिसका नाम, विमेंस रेवोलुशन है, उसने WWE में महिलाओं को आजादी से काम करने की छूट दे दी है। इसलिए कोई भी एक महिला टाइटल स्पॉट के लिए दावेदारी पेश कर सकती है। नाओमी में ऐसा करने की काबिलियत है। उनमें तेज़ी है, फुर्ती है और रिंग में वो सक्षम है। पिछले कुछ हफ्तों से उन्होंने कमाल का काम किया है और दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में कामयाब हुई हैं जिसकी मदद से वो मेन इवेंट स्टार बनी हैं। इसका थोड़ा श्रेय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को भी दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने आप को कंपनी का टॉप हील साबित किया है। ब्लिस जितनी बुरी होंगी, नाओमी के चाहनेवाले उतने ही होंगे। एलिमिनेशन चैम्बर में नाओमी में ऐसा ही कुछ करना चाहेंगी जब वो एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ रिंग में उतरेंगी। भले ही एलेक्सा ब्लिस ने रिंग में ख़िताब के साथ हमे काफी प्रभावित किया है, लेकिन हम यहां पर चैलेंजर को कम नहीं आंका सकते। नाओमी अब ब्राइट लाइट के नीचे है और उनके चमकने का समय आ चुका है। वो ख़िताब जीतेंगी या नहीं इसका जवाब तो हमारे पास नहीं, लेकिन इस समय नाओमी विमेंस डिवीज़न की सबसे अच्छी महिला रैसलर बन सकती हैं। #4 ल्यूक हार्पर luke-harper-1486700765-800 ल्यूक हार्पर को हमेशा से वायट फैमिली के साथ जोड़ा गया है, लेकिन अब परिस्तिथियाँ बदल चुकी हैं। ब्रे वायट के साथ रहनेवाला ये रैसलर अब अकेले आगे बढ़ चुका है और एलिमिनेशन चैम्बर पर अपना बदला लेने की फ़िराक में होगा। कमाल की बात है, बेबीफेस रैंडी ऑर्टन ने हील वायट के कहने पर ल्यूक हार्पर को फैमिली से बाहर कर दिया। हार्पर जो अब तकनीकी रूप से अच्छा काम करने लगे हैं, उन्हें एलिमिनेशन चैंबर पर बेबीफेस के रूप में बुक किया जा रहा है। ये कहानी थोड़ी हैरान करनेवाली है लेकिन हार्पर के टैलेन्ट पर किसी को हैरानी नहीं होगी। हार्पर WWE के अगले ब्रेकआउट स्टार हैं। उनकी कद-काठी कमाल की है, उनमें काबिलियत है और उनके टैलेन्ट को देखकर हम कह सकते हैं कि वो बहुत आगे तक जाएंगे। हार्पर में कुछ बात है जो उन्हें रोस्टर के बाकि रैसलर्स से अलग करती है। हार्पर ने दूसरे रैसलर्स को रिंग से बाहर फेंकने की काबिलियत तो है ही, इसके अलावा भी उनमें और खूबियां हैं। इसके बाद WWE में उनका करियर निखरेगा। एलिमिनेशन चैम्बर में ल्यूक हार्पर मेन इवेंट का स्वाद चख रहे हैं और वहां पर उनकी भिड़ंत WWE के एक टॉप स्टार से है। ऑर्टन और हार्पर की भिड़ंत कमाल की होगी। #3 बैरन कॉर्बिन baron-corbin-andre-the-giant-memorial-battle-royal-1486700888-800 NXT के दिनों में बैरन कॉर्बिन का मज़ाक बनाया जाता था। कॉर्बिन को टॉप हील के रूप में आगे बढ़ाने में काफी दिक्कत हुई, क्योंकि वो खुद अपने आप से खुश नहीं लग रहे थे। शारीरिक रूप से उन्हें अबतक स्टार होना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। लेकिन फिर मेन रोस्टर में आने के बाद से वो चमकने लगे हैं। खासकर के स्मैकडाउन लाइव पर उनकी चर्चा काफी है और उनमें बदलाव भी देखा गया है। उनकी खुद की बढ़ोतरी और WWE की अच्छी बुकिंग के चलते उनमें ये बदलाव देखने मिला है। जब भी कॉर्बिन को मौका मिला उन्होंने बढ़िया काम कर के दिखाया है। आज वो कंपनी के मेन ईवेंट स्टार बन गए हैं। उन्होंने हर मौके का फायदा उठाया और अब एलिमिनेशन चैम्बर पर अपने प्रदर्शन से वो अपने करियर की एक बड़ी छलांग लगा सकते हैं। बैरन कॉर्बिन एलिमिनेशन चैम्बर के अंदर डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स, द मिज़, ब्रे वायट और WWE चैंपियन जॉन सीना के खिलाफ उतरेंगे। इस मैच की सबसे मजेदार बात है कि यहां पर कुछ भी हो सकता है। मतलब यहां पर बैरन कॉर्बिन के जीतने की संभावना भी है। लेकिन अगर उनके हाथ हार लगी तो भी वो सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। WWE ने उन्हें चकाचौंध में लाकर अच्छा काम किया है और कॉर्बिन ने भी उन्हें मिले मौके को भुनाया है। अब उन्हें एलिमिनेशन चैम्बर पर अपनी काबिलियत दिखाने की ज़रूरत है। हम सब एलिमिनेशन चैंबर पर उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। #2 एजे स्टाइल्स aj-styles-12-1486700232-800 इसमें कोई शक नही की एजे स्टाइल्स आज के सबसे अच्छे रैसलर हैं। कम समय में वो अपना नाम बनाने में कामयाब हुए हैं। उनके चाहनेवाले दुनिया भर में मौजूद हैं। उनकी कामयाबी और उपलब्धियों पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता। सच बात तो ये है कि स्टाइल्स प्रतिभाशाली रैसलर है। सालों की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने अपना नाम बनाया है और अब वो ऐसा ही विंस मैकमैहन की कंपनी में कर रहे हैं। सच बात ये भी है कि एलिमिनेशन चैंबर में उनसे काबिल और बड़ा कोई दूसरा रैसलर नहीं है। लेकिन फिर रॉयल रम्बल पर जॉन सीना के हाथों एजे स्टाइल्स की हार ने दर्शकों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि द फेनोमिनाल वन किस दिशा में बढ़ रहे हैं। एजे स्टाइल्स जैसे स्टार को कंपनी का टॉप स्टार कहलाने के लिए किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं है। वो बिज़नेस के टॉप स्टार में से एक हैं और भविष्य में उन्हें कंपनी के महान रैसलर्स में गिना जाएगा। भले ही स्टाइल्स ख़िताब हार गए हों, लेकिन आज भी दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। उनके प्रसंशक जानते है स्टाइल्स लेवल एक ख़राब बुकिंग से दूर है और इसलिए वो नहीं चाहते की एलिमिनेशन चैंबर में कोई गलती है। रविवार रात को स्टाइल्स चाहे जीते या हारें, उन्हें कमाल का प्रदर्शन करने की ज़रूरत है। स्टाइल्स अब बहुत आगे बढ़ चुके हैं लेकिन अभी भी उनके लिए रोड टू रैसलमेनिया पक्का नहीं है। एलिमिनेशन चैम्बर पर उनकी बुकिंग का सीधा असर रैसलमेनिया 33 पर उनकी बुकिंग पर पड़ेगा। #1 ब्रे वायट bray-wyatt-1486701416-800 ब्रे वायट हमेशा से दर्शकों के चहिते रहे हैं और उन्होंने अपने गिम्मिक में रहते हुए, दर्शकों को उन्हें नफरत करनवाने की बहुत कोशिश की है। वायट में कंपनी का टॉप हील बनने की पूरी क्षमता है और शायद वो अभी उस दिशा में बढ़ चुके हैं। लेकिन समय बीत चुका है। रैंडी ऑर्टन के साथ काम करते हुए उनमें अब बेबीफेस की झलक दिखाई दे रही है। ऑर्टन के साथ काम करते हुए ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड में निखार आया है और ऐसा करने के लिए उन्हें कुछ बुरा नहीं करना पड़ा। अब वायट कामयाबी से केवल एक कदम दूर हैं और वो अगला कदम स्मैकडाउन लाइव का एलिमिनेशन चैम्बर मैच है। अगर यहां पर ब्रे वायट की जीत हुई तो ये उनका पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप होगा और फिर रैसलमेनिया 33 पर उन्हें इस ख़िताब को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ बचाना होगा। इस स्टोरीलाइन को कामयाब होने के बहुत चान्सेस है और उससे ब्रे वायट मुख्य इवेंट स्टार बन सकते हैं। इस तरह क्व टीज़र पहले दिखाएं जा चुके हैं, लेकिन कभी इसे संभव नहीं किया गया। लेकिन एलिमिनेशन चैम्बर में स्तिथि बदल सकती है। रविवार रात ब्रे वायट वो व्यक्ति बन सकते हैं जिसकी मांग दर्शक करते आएं हैं। वो सुपरस्टार बनने के केवल कुछ कदम दूर हैं। लेखक: टॉम क्लार्क, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी