कौनसा स्टार अपने आपको को एलिमिनेशन चैम्बर में साबित करेगा?
WWE का एलिमिनेशन चैम्बर नजदीक आ चुका है और दर्शक कंपनी से एक बेहतरीन शो की उम्मीद कर रहे हैं। ये पे पर व्यू WWE के रॉयल रम्बल के तुरंत बाद आयोजित किया जा रहा है। WWE यहां पर गलती की गुंजाईश नहीं कर सकती क्योंकि रॉयल रम्बल पर काफी उँगलियाँ उठी थी।
रॉयल रम्बल को लेकर भी दर्शकों में जिज्ञासा थी लेकिन शो के बाद उन्हें निराशा हाथ लगी। वहां पर जीत रैंडी ऑर्टन की हुई जिसे देखकर आपकी ही तरह हम हैरान रह गए। हालांकि उस शो पर काफी उँगलियाँ उठी, लेकिन फिर वहां पर पुरुष और महिला रैसलर्स ने शुरू से लेकर अंत तक जितनी मेहनत की, उसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता।
WWE स्मैकडाउन लाइव के एक्सक्लूसिव PPV एलिमिनेशन चैम्बर पर भी हम रैसलर्स से ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं। रॉयल रम्बल पर असरदार रहनेवाले कई रैसलर्स इसका भी हिस्सा होंगे। सबसे ज्यादा ध्यान पूर्व WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स पर होगा जो चैम्बर के अंदर अपने हारे हुए ख़िताब को वापस जीतने की कोशिश करेंगे। स्टाइल्स के लिए साल 2016 कमाल का था, लेकिन इस साल रॉयल रम्बल पर उन्हें जॉन सीना के हाथों अपना ख़िताब हारना पड़ा।
स्टाइल्स को कुछ खास करने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि वो नीले ब्रैंड की जान हैं, लेकिन फिर उन्हें इवेंट पर कमाल का काम करने से कोई नहीं रोक सकता। लेकिन वो रिंग में अकेले नहीं होंगे। उनके खिलाफ रिंग में और भी रैसलर्स खड़े होंगे। इसलिए, उन सभी रैसलर्स को अपना काम अच्छे ढंग से करने की ज़रूरत है।
#5 नाओमी
नाओमी, स्मैकडाउन लाइव की अगली टॉप सुपरस्टार हैं। आंदोलन जिसका नाम, विमेंस रेवोलुशन है, उसने WWE में महिलाओं को आजादी से काम करने की छूट दे दी है। इसलिए कोई भी एक महिला टाइटल स्पॉट के लिए दावेदारी पेश कर सकती है।
नाओमी में ऐसा करने की काबिलियत है। उनमें तेज़ी है, फुर्ती है और रिंग में वो सक्षम है। पिछले कुछ हफ्तों से उन्होंने कमाल का काम किया है और दर्शकों को अपने साथ जोड़ने में कामयाब हुई हैं जिसकी मदद से वो मेन इवेंट स्टार बनी हैं।
इसका थोड़ा श्रेय स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन एलेक्सा ब्लिस को भी दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपने आप को कंपनी का टॉप हील साबित किया है। ब्लिस जितनी बुरी होंगी, नाओमी के चाहनेवाले उतने ही होंगे।
एलिमिनेशन चैम्बर में नाओमी में ऐसा ही कुछ करना चाहेंगी जब वो एलेक्सा ब्लिस के खिलाफ रिंग में उतरेंगी। भले ही एलेक्सा ब्लिस ने रिंग में ख़िताब के साथ हमे काफी प्रभावित किया है, लेकिन हम यहां पर चैलेंजर को कम नहीं आंका सकते।
नाओमी अब ब्राइट लाइट के नीचे है और उनके चमकने का समय आ चुका है। वो ख़िताब जीतेंगी या नहीं इसका जवाब तो हमारे पास नहीं, लेकिन इस समय नाओमी विमेंस डिवीज़न की सबसे अच्छी महिला रैसलर बन सकती हैं।