NXT के दिनों में बैरन कॉर्बिन का मज़ाक बनाया जाता था। कॉर्बिन को टॉप हील के रूप में आगे बढ़ाने में काफी दिक्कत हुई, क्योंकि वो खुद अपने आप से खुश नहीं लग रहे थे। शारीरिक रूप से उन्हें अबतक स्टार होना चाहिए, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया। लेकिन फिर मेन रोस्टर में आने के बाद से वो चमकने लगे हैं। खासकर के स्मैकडाउन लाइव पर उनकी चर्चा काफी है और उनमें बदलाव भी देखा गया है। उनकी खुद की बढ़ोतरी और WWE की अच्छी बुकिंग के चलते उनमें ये बदलाव देखने मिला है। जब भी कॉर्बिन को मौका मिला उन्होंने बढ़िया काम कर के दिखाया है। आज वो कंपनी के मेन ईवेंट स्टार बन गए हैं। उन्होंने हर मौके का फायदा उठाया और अब एलिमिनेशन चैम्बर पर अपने प्रदर्शन से वो अपने करियर की एक बड़ी छलांग लगा सकते हैं। बैरन कॉर्बिन एलिमिनेशन चैम्बर के अंदर डीन एम्ब्रोज़, एजे स्टाइल्स, द मिज़, ब्रे वायट और WWE चैंपियन जॉन सीना के खिलाफ उतरेंगे। इस मैच की सबसे मजेदार बात है कि यहां पर कुछ भी हो सकता है। मतलब यहां पर बैरन कॉर्बिन के जीतने की संभावना भी है। लेकिन अगर उनके हाथ हार लगी तो भी वो सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। WWE ने उन्हें चकाचौंध में लाकर अच्छा काम किया है और कॉर्बिन ने भी उन्हें मिले मौके को भुनाया है। अब उन्हें एलिमिनेशन चैम्बर पर अपनी काबिलियत दिखाने की ज़रूरत है। हम सब एलिमिनेशन चैंबर पर उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।