इसमें कोई शक नही की एजे स्टाइल्स आज के सबसे अच्छे रैसलर हैं। कम समय में वो अपना नाम बनाने में कामयाब हुए हैं। उनके चाहनेवाले दुनिया भर में मौजूद हैं। उनकी कामयाबी और उपलब्धियों पर कोई सवाल खड़े नहीं कर सकता। सच बात तो ये है कि स्टाइल्स प्रतिभाशाली रैसलर है। सालों की कड़ी मेहनत के बाद उन्होंने अपना नाम बनाया है और अब वो ऐसा ही विंस मैकमैहन की कंपनी में कर रहे हैं। सच बात ये भी है कि एलिमिनेशन चैंबर में उनसे काबिल और बड़ा कोई दूसरा रैसलर नहीं है। लेकिन फिर रॉयल रम्बल पर जॉन सीना के हाथों एजे स्टाइल्स की हार ने दर्शकों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि द फेनोमिनाल वन किस दिशा में बढ़ रहे हैं। एजे स्टाइल्स जैसे स्टार को कंपनी का टॉप स्टार कहलाने के लिए किसी ख़िताब की ज़रूरत नहीं है। वो बिज़नेस के टॉप स्टार में से एक हैं और भविष्य में उन्हें कंपनी के महान रैसलर्स में गिना जाएगा। भले ही स्टाइल्स ख़िताब हार गए हों, लेकिन आज भी दर्शक उन्हें पसंद करते हैं। उनके प्रसंशक जानते है स्टाइल्स लेवल एक ख़राब बुकिंग से दूर है और इसलिए वो नहीं चाहते की एलिमिनेशन चैंबर में कोई गलती है। रविवार रात को स्टाइल्स चाहे जीते या हारें, उन्हें कमाल का प्रदर्शन करने की ज़रूरत है। स्टाइल्स अब बहुत आगे बढ़ चुके हैं लेकिन अभी भी उनके लिए रोड टू रैसलमेनिया पक्का नहीं है। एलिमिनेशन चैम्बर पर उनकी बुकिंग का सीधा असर रैसलमेनिया 33 पर उनकी बुकिंग पर पड़ेगा।