ब्रे वायट हमेशा से दर्शकों के चहिते रहे हैं और उन्होंने अपने गिम्मिक में रहते हुए, दर्शकों को उन्हें नफरत करनवाने की बहुत कोशिश की है। वायट में कंपनी का टॉप हील बनने की पूरी क्षमता है और शायद वो अभी उस दिशा में बढ़ चुके हैं। लेकिन समय बीत चुका है। रैंडी ऑर्टन के साथ काम करते हुए उनमें अब बेबीफेस की झलक दिखाई दे रही है। ऑर्टन के साथ काम करते हुए ईटर ऑफ़ द वर्ल्ड में निखार आया है और ऐसा करने के लिए उन्हें कुछ बुरा नहीं करना पड़ा। अब वायट कामयाबी से केवल एक कदम दूर हैं और वो अगला कदम स्मैकडाउन लाइव का एलिमिनेशन चैम्बर मैच है। अगर यहां पर ब्रे वायट की जीत हुई तो ये उनका पहला वर्ल्ड चैंपियनशिप होगा और फिर रैसलमेनिया 33 पर उन्हें इस ख़िताब को रैंडी ऑर्टन के खिलाफ बचाना होगा। इस स्टोरीलाइन को कामयाब होने के बहुत चान्सेस है और उससे ब्रे वायट मुख्य इवेंट स्टार बन सकते हैं। इस तरह क्व टीज़र पहले दिखाएं जा चुके हैं, लेकिन कभी इसे संभव नहीं किया गया। लेकिन एलिमिनेशन चैम्बर में स्तिथि बदल सकती है। रविवार रात ब्रे वायट वो व्यक्ति बन सकते हैं जिसकी मांग दर्शक करते आएं हैं। वो सुपरस्टार बनने के केवल कुछ कदम दूर हैं। लेखक: टॉम क्लार्क, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी