5 सुपरस्टार्स जिन्हें Greatest Royal Rumble में अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए

Image result for wwe seth rollins intercontinental champion

WWE जानती है कि उन्हें सऊदी अरब में होने वाले शो को हिट बनाने के लिए केवल एक चीज चाहिए और वो है 50-मैन रॉयल रम्बल मैच। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में हमें काफी सारे चैंपियनशिप मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस बात को हम नकार नहीं सकते कि इस इवेंट में कई टाइटल चेंज होंगे ताकि फैंस खुशी से घर जा सकें। हालांकि, कई टाइटल चेंज होने से किसी सुपरस्टार का चैंपियनशिप रन शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा। आइए जानें 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें इस इवेंट में अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए।

#5 सैथ रॉलिंस

सैथ रॉलिन्स ने रैसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती जिसके बाद वो एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए। इस समय रॉलिंस से अच्छा कोई नहीं है जो इस टाइटल को अपने पास रख सके। इसके अलावा रॉलिन्स बॉबी रूड, बॉबी लैश्ले और डीन एम्ब्रोज के साथ बढ़िया मैच दे सकते हैं जिससे इस टाइटल, हर रैसलर और रेड ब्रांड को काफी फायदा होगा।

#4 सेड्रिक एलेक्जेंडर

Image result for wwe cedric alexander cwc champion

सेड्रिक एलेक्जेंडर ने क्रूजरवेट डिवीजन के टॉप तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। साल 2016 से WWE यूनिवर्स इन्हें एक चैंपियनशिप के रूप में देखना चाहती थी और आखिरकार रैसलमेनिया 34 में सेड्रिक ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। अब एलेक्जेंडर ग्रेटेस्ट रॉयल रुंबल में कलिस्टो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। WWE फैंस को चौकाने के लिए इनका टाइटल ड्राप नहीं करवा सकती। इसलिए इन्हें अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए जिसके बाद वह TJP, हिडिओ इटामि और बडी मर्फी जैसे रैसलर्स के साथ मैच लड़ सकते हैं।

#3 जैफ हार्डी

Image result for wwe jeff hardy us champion

जब जैफ हार्डी ने जिंदर महल को यूएस टाइटल के लिए पिन किया था तब काफी लोग खुश थे। टाइटल को स्मैकडाउन में ले जाने के बाद से ही हमें इनकी फिउड रैंडी ऑर्टन और शेल्टन बेंजामिन जैसे रैसलर्स के साथ देखने को मिली। इसलिए WWE इनके टाइटल को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में ड्राप नहीं करवा सकती। स्मैकडाउन लाइव एकदम सही जगह है इस टाइटल के लिए और एंड्राडे "सिएन" अल्मास, समोआ को और एरिक यंग जैसे रैसलर्स जैफ हार्डी के साथ मिलकर 5 स्टार मैच दे सकते हैं।

#2 द ब्लजन ब्रदर्स

Image result for wwe the bludgeon brothers champions

भले ही रोवन और हार्पर का गिमिक काफी अलग है लेकिन रिंग के अंदर यह दोनों काफी अच्छी फाइट देते हैं। 'द वायट फैमिली' के इन दो पुराने मेंबर्स ने यह साबित करदिया है कि वो स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम चैंपियंस होके एक बढ़िया मैच दे सकते हैं। इसलिए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में द उसोज के खिलाफ इनका टाइटल ड्राप करवाना एक बड़ी गलती होगी। यह लोग सैनिटी, द बार और द क्लब के साथ बढ़िया मैच दे सकते हैं।

#1 एजे स्टाइल्स

Image result for wwe aj styles wwe champion 2018

शिंस्के नाकामुरा एक अच्छे हील रैसलर हैं। हालांकि नाकामुरा अभी भी बेहतर हो सकते हैं। इस समय कई लोग नाकामुरा को एजे स्टाइल्स से ज्यादा अच्छा मानते हैं। लेकिन अभी उन्हें टाइटल नहीं दिया जा सकता क्योंकि नाकामुरा को एक हील की पर्सनैलिटी बनाना बाकी है। WWE इन्हें एक शानदार हील बना रही है और एजे स्टाइल्स एक अच्छे चैंपियन हैं और उन्हें टाइटल को इतनी जल्दी ड्रॉप नहीं करना चाहिए। लेखक- एवरन्द्रन अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications