WWE जानती है कि उन्हें सऊदी अरब में होने वाले शो को हिट बनाने के लिए केवल एक चीज चाहिए और वो है 50-मैन रॉयल रम्बल मैच। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में हमें काफी सारे चैंपियनशिप मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस बात को हम नकार नहीं सकते कि इस इवेंट में कई टाइटल चेंज होंगे ताकि फैंस खुशी से घर जा सकें। हालांकि, कई टाइटल चेंज होने से किसी सुपरस्टार का चैंपियनशिप रन शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा। आइए जानें 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें इस इवेंट में अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए।
#5 सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिन्स ने रैसलमेनिया में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती जिसके बाद वो एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन बन गए। इस समय रॉलिंस से अच्छा कोई नहीं है जो इस टाइटल को अपने पास रख सके। इसके अलावा रॉलिन्स बॉबी रूड, बॉबी लैश्ले और डीन एम्ब्रोज के साथ बढ़िया मैच दे सकते हैं जिससे इस टाइटल, हर रैसलर और रेड ब्रांड को काफी फायदा होगा।
#4 सेड्रिक एलेक्जेंडर
सेड्रिक एलेक्जेंडर ने क्रूजरवेट डिवीजन के टॉप तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। साल 2016 से WWE यूनिवर्स इन्हें एक चैंपियनशिप के रूप में देखना चाहती थी और आखिरकार रैसलमेनिया 34 में सेड्रिक ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। अब एलेक्जेंडर ग्रेटेस्ट रॉयल रुंबल में कलिस्टो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। WWE फैंस को चौकाने के लिए इनका टाइटल ड्राप नहीं करवा सकती। इसलिए इन्हें अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए जिसके बाद वह TJP, हिडिओ इटामि और बडी मर्फी जैसे रैसलर्स के साथ मैच लड़ सकते हैं।
#3 जैफ हार्डी
जब जैफ हार्डी ने जिंदर महल को यूएस टाइटल के लिए पिन किया था तब काफी लोग खुश थे। टाइटल को स्मैकडाउन में ले जाने के बाद से ही हमें इनकी फिउड रैंडी ऑर्टन और शेल्टन बेंजामिन जैसे रैसलर्स के साथ देखने को मिली। इसलिए WWE इनके टाइटल को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में ड्राप नहीं करवा सकती। स्मैकडाउन लाइव एकदम सही जगह है इस टाइटल के लिए और एंड्राडे "सिएन" अल्मास, समोआ को और एरिक यंग जैसे रैसलर्स जैफ हार्डी के साथ मिलकर 5 स्टार मैच दे सकते हैं।
#2 द ब्लजन ब्रदर्स
भले ही रोवन और हार्पर का गिमिक काफी अलग है लेकिन रिंग के अंदर यह दोनों काफी अच्छी फाइट देते हैं। 'द वायट फैमिली' के इन दो पुराने मेंबर्स ने यह साबित करदिया है कि वो स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम चैंपियंस होके एक बढ़िया मैच दे सकते हैं। इसलिए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में द उसोज के खिलाफ इनका टाइटल ड्राप करवाना एक बड़ी गलती होगी। यह लोग सैनिटी, द बार और द क्लब के साथ बढ़िया मैच दे सकते हैं।
#1 एजे स्टाइल्स
शिंस्के नाकामुरा एक अच्छे हील रैसलर हैं। हालांकि नाकामुरा अभी भी बेहतर हो सकते हैं। इस समय कई लोग नाकामुरा को एजे स्टाइल्स से ज्यादा अच्छा मानते हैं। लेकिन अभी उन्हें टाइटल नहीं दिया जा सकता क्योंकि नाकामुरा को एक हील की पर्सनैलिटी बनाना बाकी है। WWE इन्हें एक शानदार हील बना रही है और एजे स्टाइल्स एक अच्छे चैंपियन हैं और उन्हें टाइटल को इतनी जल्दी ड्रॉप नहीं करना चाहिए। लेखक- एवरन्द्रन अनुवादक- ईशान शर्मा