WWE जानती है कि उन्हें सऊदी अरब में होने वाले शो को हिट बनाने के लिए केवल एक चीज चाहिए और वो है 50-मैन रॉयल रम्बल मैच।
ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में हमें काफी सारे चैंपियनशिप मुकाबले देखने को मिलेंगे। इस बात को हम नकार नहीं सकते कि इस इवेंट में कई टाइटल चेंज होंगे ताकि फैंस खुशी से घर जा सकें।
हालांकि, कई टाइटल चेंज होने से किसी सुपरस्टार का चैंपियनशिप रन शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा। आइए जानें 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें इस इवेंट में अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए।
#5 सैथ रॉलिंस
1 / 5
NEXT
Published 27 Apr 2018, 12:44 IST