#4 सेड्रिक एलेक्जेंडर
सेड्रिक एलेक्जेंडर ने क्रूजरवेट डिवीजन के टॉप तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत की है। साल 2016 से WWE यूनिवर्स इन्हें एक चैंपियनशिप के रूप में देखना चाहती थी और आखिरकार रैसलमेनिया 34 में सेड्रिक ने क्रूजरवेट चैंपियनशिप अपने नाम की। अब एलेक्जेंडर ग्रेटेस्ट रॉयल रुंबल में कलिस्टो के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करने वाले हैं। WWE फैंस को चौकाने के लिए इनका टाइटल ड्राप नहीं करवा सकती। इसलिए इन्हें अपना टाइटल रिटेन करना चाहिए जिसके बाद वह TJP, हिडिओ इटामि और बडी मर्फी जैसे रैसलर्स के साथ मैच लड़ सकते हैं।
Edited by Staff Editor