#3 जैफ हार्डी
जब जैफ हार्डी ने जिंदर महल को यूएस टाइटल के लिए पिन किया था तब काफी लोग खुश थे। टाइटल को स्मैकडाउन में ले जाने के बाद से ही हमें इनकी फिउड रैंडी ऑर्टन और शेल्टन बेंजामिन जैसे रैसलर्स के साथ देखने को मिली। इसलिए WWE इनके टाइटल को ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में ड्राप नहीं करवा सकती। स्मैकडाउन लाइव एकदम सही जगह है इस टाइटल के लिए और एंड्राडे "सिएन" अल्मास, समोआ को और एरिक यंग जैसे रैसलर्स जैफ हार्डी के साथ मिलकर 5 स्टार मैच दे सकते हैं।
Edited by Staff Editor