#2 द ब्लजन ब्रदर्स
भले ही रोवन और हार्पर का गिमिक काफी अलग है लेकिन रिंग के अंदर यह दोनों काफी अच्छी फाइट देते हैं। 'द वायट फैमिली' के इन दो पुराने मेंबर्स ने यह साबित करदिया है कि वो स्मैकडाउन लाइव के टैग टीम चैंपियंस होके एक बढ़िया मैच दे सकते हैं। इसलिए ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में द उसोज के खिलाफ इनका टाइटल ड्राप करवाना एक बड़ी गलती होगी। यह लोग सैनिटी, द बार और द क्लब के साथ बढ़िया मैच दे सकते हैं।
Edited by Staff Editor